

सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद कार्यक्रम के दूसरे चरण का समापन समारोह बीकानेर आयोजित, अनुसूचित जाति वर्ग की समस्यों पर हुई चर्चा
बीकानेर। अनूसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान की ओर से सामाजिक न्याय यात्रा के तहत ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद के कार्यक्रम विभिन्न जगहों पर आयोजित किये जा रहे है। कार्यक्रम के प्रथम चरण में 17 जिलों के 35 स्थानों पर ‘दलित एजेण्डा-2023’ पर संवाद के कार्यक्रम आयोजित हो चुके है। 3 सितम्बर से शेष रहे जिलों में सामाजिक न्याय यात्रा का दूसरा चरण प्रारंभ हुवा। जिसमें टोंक, उनियारा, सवाई माधोपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, रामगंजमंडी, दौसा, हिण्डोन, करौली, बाड़ी, धोलपुर, सेन्पऊ, भरतपुर, डीग, अलवर, किशनगढ़ बास, ख़ैरथल, मंडावर, बहरोड, खेतड़ी, झुँझनु, चूरु, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर, सूरतगढ़ में कार्यक्रम आयोजित हुवे। अनुसूचित जाति अधिकारी कर्मचारी एसोसिएशन बीकानेर के जिला प्रवक्ता सतीश कुमार नायक ने बताया कि दुसरे चरण का समापन समारोह कार्यक्रम 9 सितंबर शनिवार को बीकानेर में अंबेडकर सर्किल पर आयोजित हुवा। नायक ने बताया कि सामाजिक न्याय यात्रा टाऊन हॉल से शुरू होकर विभिन्न मार्गा से होते हुए अंबेडकर सर्किल पर आकर समाप्त हुई। कार्यक्रम में वक्ताओं ने अनुचूचित जाति के विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। कार्यक्रम में अनूसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के संयोजक व पूर्व आईपीएस सत्यवीर सिंह ने कहा कि यह यात्रा का प्रथम चरण 18 अगस्त को अजमेर से शुरू हुआ था। उन्होंने बताया कि अनूसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के इस यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अभियान का धैय ‘हक है खेरात नहीं है’। सत्यवीर ङ्क्षसह ने बताया कि 15 सितम्बर तक यात्रा के सभी चरण पूर्ण के साथ सभी से सुझाव एकत्रित करेंगे। उसके पश्चात सभी सुझावों का एक मसौदा तैयार करके जनमंच का आयोजन करेंगे। उसमें हमारा घोषणा पत्र राजनैतिक दलों को सौंपेेंगे। उन्होंने बताया कि यात्रा के माध्यम से हम सभी प्रबुद्धजनों से समाज के सही दिशा में आगे बढ़ाने और समाज के बेहतर विकास सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करके सुझाव ले रहेंं है। कार्यक्रम में अनूसूचित जाति अधिकार अभियान राजस्थान के सह संयोजक भंवर मेघवंशी, सह संयोजक एडवोकेट तारांचद वर्मा आदि ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में अजाक के प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला प्रभारी राजकुमार पन्नू, अजाक जिलाध्यक्ष डॉ. सीताराम महरिया, अजाक पूर्व अध्यक्ष डॉ. कालूराम मेघवाल, रामकिशोर मेहरा, पूनमचंद गोयल, सोहनलाल गोयल, राजेन्द्र पंवार आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम में मंच संचालन मदन मेघवाल ने किया।