

लंबे समय से बरसाती पानी की पीड़ा झेल रहे कल्याणसर अगुणा के ग्रामीण, नहीं हो रहा समाधान
बीकानेर। बरसाती पानी इन दिनों कल्याणसर अगुणा गांव के ग्रामीणों के लिये परेशानी का सबब बन गया है। गांव के गौरी शंकर पडि़हार ने बताया कि कल्याणसर अगुणा गांव के वार्ड नंबर 13 में बाबा रामेदवजी मंदिर के सामने वाली गली में बरसाती पानी की समस्या से ग्रामीण झुझ रहे है लेकिन इस समस्या का कोई समाधान नहीं किया जा रहा है। पडि़हार ने बताया कि क्षेत्र में हल्की सी बरसात के बाद ही यहां पर पानी का तालाब बन जाता है। जिससे यहां से गुजरने वाले ग्रामीणों और राहगीरों को बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ता है। पडि़हार के अनुसार यह समस्या पिछले दो-तीन सालों से बनी हुई है। उन्होंने बताया कि इस समस्या से समाधान के लिये कई मर्तबा गांव के सरपंच को अवगत करवा दिया लेकिन वह इस और ध्यान ही नहीं देते और हर बार सिर्फ झूठे आश्वासन देते है। पडि़हार ने बताया कि क्षेत्र में बरसाती पानी इक्कठा होने से यहां कई मकानों को नुकसान भी हो रहा है तथा इस पानी से मच्चर पनप रहे है। जिससे क्षेत्र में बीमारियां भी फैल रही है। गौरी शंकर पडि़हार ने बताया कि जल्द से जल्द अगर इस समस्या का समाधान नहीं हुआ तो कल्याणसर अगुणा के ग्रामीणों को साथ लेकर आंदोलन करेंगे।