द मदर केयर ट्रस्ट करवाएगी अंबेडकर सर्किल परिसर में नया फर्श व रंग रोगन का कार्य : पन्नालाल चंदन

Spread the love

द मदर केयर ट्रस्ट करवाएगी अंबेडकर सर्किल परिसर में नया फर्श व रंग रोगन का कार्य : पन्नालाल चंदन

बीकानेर। भारत रत्न डॉ अंबेडकर सर्किल सरंक्षण समिति बीकानेर के प्रयासों से दिनों-दिन अंबेडकर सर्किल की सुरत बदलती नजर आ रही है। सरंक्षण समिति के पदाधिकारी व सदस्य हर रविवार को सुबह से दोपहर तक अंबेडकर सर्किल पर साफ-सफाई व सौंदर्यकरण का कार्य करते नजर आते है।

आज रविवार को भी सरंक्षण समिति के कार्य जारी रहे, समिति के सदस्यों ने स्वच्छता अभियान के तहत पूरे सर्किल की साफ-सफाई की व सौंदर्यकरण के प्रस्तावित कार्यो की समीक्षा कर उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का निर्णय किया। सरंक्षण समिति के जगदीश तिवाड़ी ने बताया कि आज स्वच्छता अभियान में सदस्यों के साथ सहभागी बनने के लिये समाज के वरिष्ठ समाजसेवी व द मदर केयर ट्रस्ट के सचिव पन्नालाल चन्दन व डॉ. भीमराव अंबेडकर फाउंडेशन (अंबेडकर पीठ) के महानिदेशक मदन गोपाल मेघवाल भी पहुंचे। इस दौरान पन्नालाल चन्दन व मदन गोपाल मेघवाल ने सदस्यों के साथ मिलकर पूरे सर्किल की साफ-सफाई में सहयोग किया।

इस मौके पर पन्नालाल चन्दन ने कहा कि सरंक्षण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों कि मेहनत की बदौलत आज अंबेडकर सर्किल बीकानेर में संभवत सबसे सुंदर सर्किल बन चुका है। इसके लिये सरंक्षण समिति की जितनी सराहना की जाये कम है। इस दौरान पन्नालाल चन्दन ने द मदर केयर ट्रस्ट के द्वारा अंबेडकर सर्किल परिसर में नया फर्श व रंग रोगन का कार्य करवाने की घोषणा की। इस घोषणा पर सरंक्षण समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों ने पन्नालाल मेघवाल का आभार जताया।

इस मौके पर मदन गोपाल मेघवाल ने भी सरंक्षण समिति के द्वारा सर्किल पर करवाये जा रहे कार्यो की प्रसंशा की। मदन गोपाल ने कहा कि बाबा साहेब ने ‘पे बैक टू सोसाइटी’ का सिद्धांत दिया। हमें इसका अनुसरण करते हुए समाज को कुछ ना कुछ देने का प्रयास करना चाहिए।

स्वच्छता अभियान में पन्नालाल चन्दन, मदन गोपाल मेघवाल, राजपाल अहलावत, शिवदान मेघवाल, सत्यनारायण देवड़ा, पूनमचंद गोयल, जगदीश तिवाड़ी, परमेश्वर मेघवाल, गोपी किसन, रवि इणखियां, तुलसीराम जनागल, कुनाल बारूपाल, राजकुमार, राजकुमार पेंटर, साजन जावा, दुर्गाराम लुणु, मोहन कड़ेला, इन्द्रकुमार निमोरिया आदि शामिल रहे।