राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) बीकानेर शाखा के चुनाव संपन्न : चेतराम बलान बने जिलाध्यक्ष, शेष कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

Spread the love

राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) बीकानेर शाखा के चुनाव संपन्न

चेतराम बलान बने जिलाध्यक्ष, शेष कार्यकारिणी निर्विरोध निर्वाचित

बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) बीकानेर शाखा के चुनाव रविवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सूरसागर में संपन्न हुए। संगठन के प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला ने बताया कि पहले चुनाव सर्वसम्मति से करवाने का प्रयास किया गया था जिसमें अध्यक्ष पद के अलावा शेष कार्यकारिणी का निर्विरोध निर्वाचन हुआ। कड़ेेला ने बताया कि अध्यक्ष का चयन मतदान के द्वारा किया गया।

चुनाव पर्यवेक्षक संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष शीशराम माहिच ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये चेतराम बलान व भंवरलाल कोलासर, राजेश जनागल व मोहनलाल ने नामांकन दाखिल किया था। इसके बाद राजेश जनागल व मोहनलाल ने अपना नामांकन वापस ले लिया। चुनाव अधिकारी मोहनलाल जीनगर ने बताया कि अध्यक्ष पद के लिये चेतराम बलान व भंवरलाल कोलासर के बीच सीधा मुकाबला हुआ। जिसमें चेतराम बलान ने 87 मतों से अध्यक्ष पद पर जीत दर्ज की। चेतराम बलान को कुल 161 तथा भंवरलाल कोलासर को 74 मत प्राप्त हुए। मतदान में एक मत नोटा को मिला। चुनाव में कुल 236 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया।

निर्विरोध निर्वाचित हुई कार्यकारिणी में दीनदयाल जनागल को सचिव, लालूराम भील को सभाध्यक्ष, मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, मुकेश कुमार मीना को उपाध्यक्ष, सुमन रॉयल को महिला उपाध्यक्ष, नारायण राम को उपसभाध्यक्ष, डॉ. मंजू कड़ेला को महिला उपसभाध्यक्ष, पूनमचंद मेघवाल को संगठन मंत्री तथा चम्पालाल को संयुक्त मंत्री चुना गया।

चुनाव अधिकारी शारदा पहाडिय़ा, मोहनलाल जीनगर व पर्यवेक्षक शीशराम माहिच, प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला, मोहनलाल व केसरीचंद जनागल ने विजयी प्रत्याशियों को अपने पद व कर्तव्यों की शपथ दिलाई।

इस मौके पर मोडाराम कड़ेला, सोहनलाल गोयल, रामाकिसन मोयल, मुकेश जेवरिया, महेश कड़ेला, सीताराम बारूपाल, रोहिताष कांटिया, ओमप्रकाश खुराव, बृजेश कुमार पंवार सहित सैंकड़ों शिक्षकों ने विजयी प्रत्याशियों को माला व साफा पहनाकर व मिठाई खिलाकर बधाईयां दी।