संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन पिता की स्मृति में नर सेवा नारायण सेवा का कार्य हजारों मरीजों के लिए बनेगा वरदानः सीएम भजनलाल शर्मा भंवर, नरसी, पूनम, जगदीश व जनक कुलरिया ने किया स्वागत

Spread the love

संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र का मुख्यमंत्री ने किया उद्घाटन
पिता की स्मृति में नर सेवा नारायण सेवा का कार्य हजारों मरीजों के लिए बनेगा वरदानः सीएम भजनलाल शर्मा
भंवर, नरसी, पूनम, जगदीश व जनक कुलरिया ने किया स्वागत
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल, चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर व खाद्य आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कहा- मातृभूमि का ऋण चुकाना हर नागरिक का कर्तव्य
मायड़ भाषा में शेखावत ने दिया सम्बोधन कहा- नरसी कुलरिया के भागीरथी प्रयास हजारों मरीजों के लिए लाभदायी मिककेन्द्र पर
बीकानेर। पिता की स्मृति में
इतना बड़ा सेवा कार्य
करके नरसी कुलरिया ने अपने परिवार व समाज का गौरव बढ़ाया है। हर व्यक्ति को भामाशाह नरसी कुलरिया से प्रेरणा लेनी चाहिए और अपनी मातृभूमि के विकास हेतु कदम उठाने चाहिए। यह उद्‌गार मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रविवार शाम को नोखा के मूलवास सीलवा में संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र में व्यक्त किए। सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा कि नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य से किया गया यह कार्य इस गांव में चिकित्सा के क्षेत्र में एक वरदान साबित होगा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यही उद्देश्य है कि हर जरुरतमंद व्यक्ति को सरकारी योजनाओं का फायदा मिले और हर सम्पन्न व्यक्ति देशहित में अपना योगदान दे। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए कला पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने कुलरिया परिवार के आग्रह पर सीएम भजनलाल शर्मा से संत श्री दुलाराम कुलरिया प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र को पीएचसी से सीएचसी करवाने का आग्रह किया। इस पर मुख्यमंत्री ने जल्द ही इस पर विचार कर इसे सीएचसी का दर्जा देने का आश्वासन दिया। मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने मायड़ भाषा में उद्द्बोधन देते हुए कहा कि धन सभी कमाते हैं, लेकिन मातृभूमि का कर्ज चुकाने के लिए जो

कार्य करते हैं वे अभिनन्दन के लायक हैं।
नरसी परिवार द्वारा 15 करोड़ की लागत से यह अस्पताल बनवाकर सरकार को सौंपना उनके विशाल हृदय को दर्शाता है। नरसी ग्रुप द्वारा भारत मंडपम को जी-20 से पहले बनाकर और बेहतरीन इंटीरियर का कार्य करके अपनी कला-कौशल का परिचय दिया। केन्द्रीय कानून मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने कहा कि ब्रह्मलीन संत श्री दुलारामजी कुलरिया की स्मृति में उनके पुत्र भंवर नरसी व पूनम कुलरिया के मार्गदर्शन में तथा पौत्र जगदीश जनक कुलरिया की देखरेख में बने इस अस्पताल से क्षेत्र के 50 हजार से अधिक लोगों को चिकित्सा लाभ मिलेगा। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने कहा कि जनसुविधा के लिए कुलरिया परिवार ने समर्पण
भाव रखते हुए धन का स‌पयोग किया है। क्षेत्र के हजारों मरीजों को चिकित्सा लाभ मिले इसके लिए भामाशाह नरसी कुलरिया के भागीरथी प्रयास निश्चित रूप से वरदान साबित होंगे। इस अवसर पर सींथल पीठाधीश्वर महंत श्रीक्षमारामजी महाराज, महामंडलेश्वर आचार्य बजरंगदासजी महाराज, अयोध्या से पधारे हनुमानगढ़ी के महंत राजूदासजी महाराज, क्षेत्रीय प्रचारक निम्बारामजी, खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा, विधायक जेठानन्द व्यास, भाजपा प्रदेश सचिव अजीत मांडण, राजस्थान जन अभाव अभियोग निराकरण समिति के पूर्व अध्यक्ष पुखराज पाराशर, श्री विश्वकर्मा कौशल विकास बोर्ड अध्यक्ष रामगोपाल सुथार, पूर्व विधायक
बिहारीलाल बिश्नोई, नोखा विधायक सुशीला डूडी, डूंगरगढ़ विधायक ताराचन्द सारस्वत, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, पूर्व विधायक संतोष बावरी ने उद्बोधन दिया। भजन गायक प्रकाश माली ने भजनों की प्रस्तुति दी। आयोजन से जुड़े प्रेम कुलरिया ने बताया कि जगदीश कुलरिया ने धन्यवाद ज्ञापित किया तथा त्रिलोक सुथार ने कार्यक्रम का संचालन किया। इस दौरान उगमाराम, मघाराम, गणेशाराम, मनसुखराम, बुधाराम, रामेश्वरलाल, कानाराम, भूराराम, शंकरलाल, चीमाराम, धर्मचंद, दीपक, सुखदेव, लालचंद, अशोक, जय, राजेश, नरेन्द्र, गोपीकिशन, मोहित, अभिषेक, कृषव एवं समस्त कुलरिया परिवार ने अतिथियों का स्वागत किया।