मारपीट में घायल युवक की मौत का मामला मांगों पर सहमति के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर उठाया शव

Spread the love

मारपीट में घायल युवक की मौत का मामला
मांगों पर सहमति के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर उठाया शव
बीकानेर। नाल थाना क्षेत्र के करमीसर में युवक के साथ मारपीट के मामले में घायल युवक की इलाज के दौरान मौत के बाद आक्रोशित परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया था। इसके बाद प्रशासन के साथ हुई समझौता वार्ता में विभिन्न मांगों पर सहमति बनने के बाद परिजनों ने धरना समाप्त कर दिया।
इस सम्बंध में 20 जुलाई को परिवादी स्वराज नगर करमीसर के रहने वाले मल्लाराम पुत्र आदुराम मेघवाल ने रामुजाट, भंवरलाल, रूपाराम, राजु, प्रकाश, नरपत, गोविंदराम, पुनमचंद, रमेश, जीतू, कालु, किस्तुरराम, सुखराम व एक अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया था। परिवादी ने बताया था कि स्वराज नगर करमीसर में 19 जुलाई की रात को एक बजे के आसपास एक दर्जन से अधिक लोगों ने उसके परिवार पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने धारदार हथियारों से हमला किया। जिसमें प्रार्थी की पत्नी, बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। जिन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां पर इलाज के दौरान करीब 18 वर्षीय युवक लक्ष्मणराम की मौत हो गयी। जिसके बाद परिजनों ने शव लेने से इंकार कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है। इसके बाद रविवार को मृतक के परिजनों, समाजनों तथा प्रशासन से तहसीलदार रामेश्वर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दीपक शर्मा के मध्य वार्ता हुई। जिसमें प्रशासन की ओर से प्रकरण में निष्पक्ष अनुसंधान तथा शेष दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की जाएगी। मृतक के परिजनों को नियमानुसार आर्थिक सहायता तत्काल उपलब्घ करवायी जाएगी। प्रकरण में जिन पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों की लापरवाही पाई जाएगी उनके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। मृतक के परिजनों के विरूद्ध जो मुकदमा दर्ज हुआ है उसकी निष्पक्ष जांच की जाएगी। मृतक केे परिवार के एक वारिस को नगर निगम परिक्षेत्र मं एक सरस बूथ लगाने हेतु प्रयास किया जाएगा। मृतक के विकलांग पिता को नियमानुसार विकलांगता पेंशन की कार्यवाही की जाएगी आदि मांगों पर सहमति बनने पर परिजन शव को तैयार हो गए। इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सुपुर्द कर दिया। समझौता वार्ता में मगनाराम केडली, काशीराम मेघवाल, एडवोकेट वीर बहादुर, कॉमरेड किशन मेघवाल, सरपंच कानसिंह राजपुरोहित, पांचू प्रधान पेमाराम मेघवाल, मल्लाराम, मोडाराम आदि शामिल रहे।