बीकानेर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने संभाला पदभार कहा- राजस्थान पुलिस की 2023 की प्राथमिकताओं पर करेंगे काम

Spread the love

बीकानेर की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने संभाला पदभारकहा- राजस्थान पुलिस की 2023 की प्राथमिकताओं पर करेंगे काम*
बीकानेर। जिले की नई एसपी तेजस्विनी गौतम ने बुधवार को बीकानेर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों से बातचीत की। जिसमें उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस की 2023 की जो प्राथमिकताएं हैं उन काम करने का जोर रहेगा। उन्होंने कहा कि राजस्थान पुलिस का ध्येय ‘अपराधियों में डर और आमजन में विश्वास’ को चरितार्थ करने का अपनी टीम के साथ पूरा प्रयास करूंगी। उन्होंने कहा कि बीकानेर में उनकी यह पहली पोस्टिंग है इसलिए क्षेत्र का दौरा कर बीकानेर की भौगोलिक स्थिति को जाना जाएगा साथ ही यहां पर किस प्रकार का क्राइम होता है, किस तरह के यहां के ज्वलंत मुद्दे है, उनकी जानकारी प्राप्त कर पुलिस द्वारा काम किया जाएगा। इसके अलावा विगत दिनों में हर थाने का निरीक्षण कर वहां की स्थानीय जनता से बातचीत की जाएगी ताकि बीकानेर को बेहतर पुलिसिंग दे सके। उन्होंने कहा कि बीकानेर से इंटरनेशनल बॉर्डर भी लगता है ऐसे में सिस्टर एजेंसियों के साथ कॉर्डिनेट कर सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त करने का प्रयास किया जाएगा। एसपी ने जिले में हो रहे अवैध खनन पर बोलते हुए कहा कि वे खुद मौका मुआयना करेगी और उसके बाद जहां- जहां इस प्रकार की शिकायत सामने आएगी वहां पर माइनिंग व वैन्यू विभाग के साथ मिलकर जॉइंट कार्रवाई करेंगे।