


अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ (एकीकृत) राजस्थान के बीकानेर जिलाध्यक्ष श्री भगवती लाल द्वारा अवगत कराया गया कि संगठन प्रदेशाध्यक्ष श्री गजेन्द्र सिंह राठौड़ के आह्वान पर राज्य सरकार द्वारा कर्मचारियों की मांगों के प्रति बजट में उपेक्षा किये जाने के विरोध में दिनांक 15 फरवरी 2023 को महासंघ के सभी संबंधित संगठनों के कर्मचारियों द्वारा काली पट्टी बांधकर विरोध व्यक्त किया गया। इसमें जिलाध्यक्ष भगवती लाल के साथ बजरंग व्यास, अमित जोशी, गणेश सुथार, गौरव पुरोहित, नीरज गुर्जर, विकास जिनागल, भुवनेश भारतीय, संजय जावा, शैरूद्दीन आदि कर्मचारीगण सम्मलित हुए।