अजाक ने किया संभागीय आयुक्त श्रीमती राजौरिया का स्वागत
बीकानेर। अनुसचित जाति अधिकारी एवं कर्मचारी संगठन (अजाक) बीकानेर के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को संभागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजौरिया का बुके भेंट कर स्वगात किया। इस अवसर पर संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष राजकुमार पन्नु ने बीकानेर संगठन कि गतिविधियों पर चर्चा की। संभागीय आयुक्त ने भी आमजन की सेवा कार्य के लिये संगठन की सराहना की। इस अवसर पर संगठन के जिलाध्यक्ष डॉ सीताराम महरिया, डॉ कालूराम मेघवाल, एससी/एसटी यूनियन के मंडल सचिव मोहनलाल बुनकर, मुकेश कुमार, नवीन कुमार (कोषाध्यक्ष), दीपक बाछल (उपाध्यक्ष), राम बंसीवाल, विवेक बंसीवाल, विनोद कुमार वर्मा, राजेन्द्र पहाड़िया कृषि अधिकारी, विक्रम डेनवाल, प्यारेलाल साँखला आदि उपस्थित रहे।
