तथागत फाउंडेशन की स्मारिका ‘मानव कल्याण-एक समर्पण’ का हुआ विमोचन,  आज के दौर में मानवतावादी सोच को स्थापित करने की महती आवश्यकता : संभागीय आयुक्त राजोरिया

Spread the love

तथागत फाउंडेशन की स्मारिका ‘मानव कल्याण-एक समर्पण’ का हुआ विमोचन,  आज के दौर में मानवतावादी सोच को स्थापित करने की महती आवश्यकता : संभागीय आयुक्त राजोरिया

बीकानेर। तथागत फाउंडेशन बीकानेर की प्रथम स्मारिका ‘मानव कल्याण-एक समर्पण’ का विमोचन समारोह रेलवे ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ। सम्भागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया के मुख्य आतिथ्य में आयोजित इस समारोह में नगर निगम आयुक्त केसरलाल मीणा, श्रीगंगानगर यूआईटी सचिव ओमप्रकाश मेहरा, आबकारी अतिरिक्त आयुक्त एएच गौरी, राजकीय मेडिकल कॉलेज सीकर के प्राचार्य डॉ. के के वर्मा, जनआधार प्राधिकरण, जयपुर के संयुक्त निदेशक सीताराम स्वरूप आदि विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए।

 

फाउंडेशन के सरंक्षक आर्किटेक्ट एसके बेरी ने बताया कि कार्यक्रम में फाउंडेशन की प्रथम स्मारिका ‘मानव कल्याण-एक समर्पण’ का विमोचन सम्भागीय आयुक्त श्रीमती उर्मिला राजोरिया एवं विशिष्ट अतिथियों के द्वारा किया गया। इस अवसर पर फाउंडेशन की सदस्य श्रीमती किरण स्वामी द्वारा लिखित पुस्तक अल्टीमेट हैप्पीनेस मिसट्री का भी विमोचन किया गया।

इस अवसर पर समारोह को संबोधित करते हुए संभागीय आयुक्त राजोरिया ने कहा कि फाउंडेशन के उद्देश्यों को जानकर अच्छा लगा कि समय-समय पर तथागत की मानवतावादी व कल्याणकारी सोच को स्थापित करने के लिए संस्था द्वारा जनहितकारी कार्य किये जा रहे हैं। सम्भागीय आयुक्त राजोरिया ने कहा कि आज के दौर में भाईचारा, अमन चैन कायम करने के लिए मानवतावादी सोच को स्थापित करने की महती आवश्यकता है।

समारोह में नरेश चुघ, जेठमल बोथरा, फाउंडेशन के अध्यक्ष लखीराम बीबान, श्रीमती किरण स्वामी, श्रीमती विनीता बेरी, डॉ. आरके मेहरा, विपिन पोपली, राजपाल अहलावत, नरेशकुमार, पूर्व आईएएस एमडी देथा, एलएन भंवरिया, सजंय जनागल ने भी संबोधित किया। फाउंडेशन के संरक्षक एसके बेरी ने धन्यवाद देते हुए बताया कि फाउंडेशन आगे भी जनकल्याण व जरूरतमंद विद्यार्थियों के लिए सहयोग का कार्य करती रहेगी। कार्यक्रम का संचालन फाउंडेशन के अध्यक्ष लखीराम बीबान द्वारा किया गया।