देर रात प्रदेश में प्रशासनिक फेरबदल : आईएएस डॉ. नीरज के पवन को यहां लगाया संभागीय आयुक्त
जयपुर। प्रदेश में सोमवर देर रात प्रशासनिक फेरबदल हुवा है। जानकारी के अनुसार नये संभागों और जिलों में संभागीय आयुक्त, कलेक्टर की नियुक्ति की गई है।
आदेश के अनुसार IAS डॉ.नीरज के पवन को संभागीय आयुक्त बांसवाड़ा, IAS डॉ.मोहनलाल यादव को संभागीय आयुक्त सीकर व वंदना सिंघवी को संभागीय आयुक्त पाली लगाया गया है।
