डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल

Spread the love

डॉ बी आर अम्बेडकर सर्किल संरक्षण समिति द्वारा सफाई अभियान चलाया गया जिसमें पूर्व आईपीएस मदन गोपाल मेघवाल,पन्नालाल मेघवाल, सर्किल संरक्षण समिति पूर्व महासचिव जगदीश तिवारी, टीकूराम जयपाल, सुधीर चंदन, प्रेम प्रकाश गोयल, ओम प्रकाश पंवार, पुनम चन्द पंवार, लाल चंद हाटिला,राज कुमार लेखाला, पुनम चन्द गोपाल, सुमन बौद्ध, देवकिशन सुरक्षा कर्मी, मोहन कडे़ला,एडवोकेट बाहदुर सिंह निमोरिया, साजन जावा,आदि ने स्वछता अभियान के तहत अम्बेडकर सर्किल पर साफ सफाई की और रैलिंग को भी सफाई की गई