

विश्व कपास दिवस समारोहआज बीकानेर जिले में बेहतर कपास परियोजना,नोखा के अंतर्गत गांव अकासर मे अंबुजा फाउंडेशन द्वारा संचालित बेहतर कपास परियोजना द्वारा विश्व कपास दिवस का आयोजन किया गया जिसमे 150 किसानों की उपस्थिति रही ।
अंबुजा फाउंडेशन के बेहतर कपास परियोजना की बीकानेर मे शुरुआत की है, जिसमे नोखा, कोलायत और बीकानेर तहसील के 21 गांव में चलाया जा रहा है जिसका उद्देश्य कपास की गुणवत्ता में सुधार करना और किसानों की आय में वृद्धि करना है। इस प्रोजेक्ट के तहत, अंबुजा फाउंडेशन किसानों को अच्छी किसान प्रथाओं के बारे में प्रशिक्षण देता है,
किसान को कम लागत में अधिक उत्पादन लेने की जानकारी दी गई किसानो को जैविक खेती को बढ़ावा देने ,मृदा और जल संरक्षण के बारे में,
ओर रासायनिक उर्वरकों और कीटनाशकों का कम उपयोग करने के बारे में बताया
तथा कपास उत्पादकों के साथ मिलकर उनकी समृद्धि के लिए काम करना कपास के लिए हमारी सामूहिक प्रयास से हम उनकी आर्थिक स्थिति में सुधार करना है
साथ ही कोलायत तहसील के कृषि अधिकारी श्री आनंद जी हटीला ने किसानो को बताया कि कपास न केवल एक फसल है, बल्कि यह कई लोगों की जीवनशैली का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है
ओर वर्तमान में चल रही कृषि विभाग की योजनाओं के बारे में जानकारी दी
ओर जैविक खेती को बढ़ावा देने के लिए जागरूक किया
तथा साथ ही अंबुजा फाउन्डेशन के पीयू मैनेजर ललित सिंह भाटी द्वारा परियोजना की गतिविधियां एवम विश्व कपास दिवस के बारे में विस्तृत वर्णन किया साथ ही अक्कासर गांव के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे ।
आखिर में परियोजना गतिविधियों की जागरूकता बढ़ाने हेतु जागरूकता रथ की रवानगी झंडे को दिखाकर की गई।