सरंक्षण समिति के सौन्दर्यीकरण कार्यों से निखर रही अंबेडकर सर्किल की सूरत

Spread the love

सरंक्षण समिति के सौन्दर्यीकरण कार्यों से निखर रही अंबेडकर सर्किल की सूरत

– विक्रम कड़ेला

बीकानेर। भारत रत्न डॉ अंबेडकर सर्किल सरंक्षण समिति बीकानेर के सौन्दर्यीकरण कार्यों से अंबेडकर सर्किल की सूरत निखरने लगी है। सरंक्षण समिति के पदाधिकारी एवं सदस्य सर्किल की बखूबी देखरेख कर रहे है। जिससे सर्किल का निखार काफी बदल गया है। समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यो के द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह से दोपहर तक सर्किल पर श्रमदान के तहत साफ-सफाई व सर्किल के सौंदर्यकरण का कार्य किया जा रहा है।

सरंक्षण समिति के अध्यक्ष सत्यनारायण देवड़ा व जगदीश तिवारी ने बताया कि सर्किल की दिनों-दिन बिगड़ रही दुर्दशा को देखते हुए सभी ने मिलकर इसकी देखरेख का संकल्प लिया था। जिसके बाद सर्वप्रथम इस सर्किल के सरंक्षण के लिये एक समिति का गठन किया गया। उन्होंने बताया कि सरंक्षण समिति के तहत ही सारे कार्य किये जा रहे है। समिति के पदाधिकारी व सदस्य प्रत्येक रविवार को सर्किल पर साफ-सफाई का कार्य करते है जिससे सर्किल पर अब साफ-सुथरा रहने लगा है।

राजकुमार हटीला व परमेश्वर मेघवाल ने बताया कि सर्किल के सौन्दर्यीकरण के तहत बाबा साहेब की प्रतिमा पर पुन: कलर करवाया गया है, सर्किल परिसर में तारों के जाल को हटवा दिया गया है, पुराने बंद पड़े पानी के फव्वारों को बदल कर नई मोटरों के साथ दोबारा चालु करवायें गये है व सर्किल को हरा भरा बनाने के लिए पौधो सहित गमले लगाएं गए हैं। उन्होंने बताया कि सर्किल में अभी काफी कार्य बाकी है जिसे समिति के द्वारा जल्द से जल्द पूरा करवाया जायेगा।

आमजन के सहयोग से हो रहे कार्य

जगदीश तिवारी ने बताया कि अंबेडकर सर्किल की देखरेख व सौन्दर्यीकरण के कार्यो के लिये समिति के पदाधिकारी व सदस्य तन-मन के साथ आर्थिक सहयोग भी कर रहे है। इनके अलावा अन्य लोग इस मुहिम से जुड़ रहे है और सहयोग के लिये आगे आ रहे है।

यह पदाधिकारी व सदस्य कर रहे सहयोग

सत्यनारायण देवड़ा, जगदीश तिवारी, राजकुमार हटीला, परमेश्वर मेघवाल, रविंद्र कुमार लालगढ़, गोपी किशन मेघवाल, राजकुमार उदयरामसर, तुलसीराम जनागल, राजपाल अहलावत, पूनम चंद गोयल, इंद्र कुमार निमोरिया, दुर्गाराम, पवन जयपाल, राजकुमार मिस्त्री, राजकुमार जोईया, कुणाल बारूपाल, पत्रकार मोहनलाल कड़ेला आदि पदाधिकारी व सदस्य प्रत्येक रविवार को सक्रिय रूप से श्रमदान व सर्किल के सौंदर्यकरण कार्यो में सहयोग कर रहे है।

सरंक्षण समिति के कार्याे की प्रसंशा

6 अगस्त रविवार को अंबेडकर सर्किल पर श्रमदान कार्यक्रम में पहुंचे सेवानिवृत एसबीआई बैंक मैनेजर नवलराम दवां ने सर्किल की सुंदरता देखकर सरंक्षण समिति के कार्यो की प्रसंशा की व टीम की हौसला अफजाई करते हुए अपनी और से हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस दौरान नवलराम दवां ने कहा कि अंबेडकर सर्किल की सूरत निखारने के लिये सरंक्षण समिति की जितनी तारीफ की जाये कम है। उन्होंने कहा कि समिति अच्छा कार्य कर रही है और आगे भी ऐसे ही कार्य करते हुए निश्चित ही सर्किल को भव्य रूप देगी। इस दौरान दवां ने आमजन से भी इस कार्य में आगे आकर तन-मन-धन से सहयोग करने की अपील की।