मोहर्रम पर दो क्विंटल हलीम बनाकर अकीदतमंदों को वितरित की

Spread the love

मोहर्रम पर दो क्विंटल हलीम बनाकर अकीदतमंदों को वितरित की

बीकानेर। मोहर्रम पर रविवार को पिंक मॉडल स्कूल के पीछे कुचीलपुरा क्षेत्र में दो क्विंटल हलीम बनाकर फातिहा लगाई। कायमखानी मस्जिद के इमाम जाकिर हुसैन जमाली की ओर से यह हलीम का आयोजन किया गया। इस मौके पर इमाम जाकिर हुसैन जमाली ने बताया कि हलीम पर हजरत ईमाम हुसैन के नाम की फातिहा लगाकर हलीम अकीदतमंदों को वितरित की गई। उन्होंने बताया कि मोहर्रम के मौके हर साल हलीम बनाया जाता है। इमाम जाकिर हुसैन जमाली ने बताया कि हलीम साल में एक बार मोहर्रम के मौके पर ही बनाया जाता है। ये स्वाद में जायकेदार तो होता ही है, साथ ही ऊर्जा वान भी है। उन्होंने बताया कि हलीम सात प्रकार के अनाज से बनाया जाता है। इस मौके पर अकबर गौरी, अब्दुल गौरी, लाला खान, सरीफ गौरी, आरिफ शरखेल, सोहेल शरखेल, सेकु सरवा, राजा भाटी, ईशाक, मोईन, अब्दुल शरखेल, हैदर शरखेल, याकुब भाटी, राजी, शौकत गौरी, हैदर भाटी, टिंकू सरवा सहित तमाम मौहल्लेवासियों हलीम कार्यक्रम में शामिल हुए।