


दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल का रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा ।
शिक्षा के क्षेत्र में दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा संचालित दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल में अनूठा प्रयोग किया गया है। संस्थान संचालक जेठा राम ने बताया कि यहां मूक बधिर बच्चे बोर्ड में सामान्य बच्चों के साथ बैठकर देते हैं एग्जाम और अच्छे अंकों से उत्तीर्ण होते हैं। मूक बधिर बच्चों ने सामान्य बच्चों को पीछे कर अच्छे परिणाम दिए हैं। हर क्लास में इनका रिजल्ट 100 प्रतिशत रहा है। अजय कुमार ने बताया कि बच्चों के साथ खुशियां मनाई गई। प्रोत्साहित किया गया। प्रधानाध्यापक अनिल चौहान ने बताया कि विद्यालय से कक्षा 8 में 11 विद्यार्थियों ने और 5 वी में 6 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। जिसमें सभी विद्यार्थियों ने मेरिट में अपना स्थान बनाया। अध्यापक रोहित कुमार ने बताया कि सामान्य बच्चों का व मूक बधिर बच्चों का पेपर सेम होता है लेकिन अध्यापकों की मेहनत का प्रतिफल है। विशेष अध्यापक राजेश कुमार ने कहां की सीमित संसाधन होने के बाबजूद भी दिव्यांग सेवा संस्थान का रिजल्ट 8 सालो से लगातार 100 प्रतिशत रहा।