हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर का आयोजन

Spread the love

हिंदी पत्रकारिता दिवस पर पत्रकारों के लिए निःशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य एवं जाँच शिविर का आयोजन
बीकानेर, 30 मई। एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स तथा एसडीएम जिला राजकीय चिकित्सालय के संयुक्त तत्वावधान मे गुरुवार को विश्व हिंदी पत्रकारिता के दिवस पर जिले से प्रिंट, इलैक्ट्राॅनिक तथा न्यूज पोर्टल्स के पत्रकारों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए निःशुल्क चिकित्सा परामर्श एवं जाँच शिविर का आयोजन हुआ। संगठन अध्यक्ष आनंद आचार्य ने बताया कि भागदौड़ भरे व्यस्त कार्यक्रमों के दौरान पत्रकार अपने स्वास्थ्य का रेगुलर चेकअप नहीं करवा पाते। इसके मद्देनजर यह पहल की गई है।
शिविर के दौरान लोटस डेयरी की ओर से शीतल पेय छाछ, लस्सी, कोल्ड कॉफी निशुल्क उपलब्ध करवाई।
वरिष्ठ पत्रकार व बीकानेर लाईव के मुख्य संपादक शिवकुमार सोनी ने डॉक्टर टीम का धन्यवाद आभार जताया। इस मौके पर जिला अस्पताल अधीक्षक सुनील हर्ष और संघठन के संरक्षक नीरज जोशी, अध्यक्ष आनंद आचार्य विनय थानवी राजीव जोशी, राजेश रत्न व्यास अशोक प्रेमी आदि प्रमुख पत्रकार उपस्थित रहे