यशपाल नागपाल ने अपने कार्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया

Spread the love

यशपाल नागपाल ने अपने कार्यालय पर दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया बीकानेर। बीकानेर शहर के नामि गिरामी समाज सेवी और संगीत कला प्रेमी यशपाल नागपाल ने शनिवार को
पीबीएम अस्पताल के सामने अपने कार्यालय पर मित्रों से मुलाकात की और दीपावली की शुभकामनाएं दी।
दीपावली स्नेह मिलन कार्यक्रम के दौरान नागपाल अपने सभी मित्रों का मुंह मीठा करवाया और दीपावली पर्व की बधाई दी। इस दौरान सैकड़ों मित्रों ने उनसे मुलाकात की। जिसमें मदन अरोड़ा, मनोज कच्छावा, भंवर सिंह तंवर, सुभाष दाधीच, श्याम राजपुरोहित, विजय शंकर गहलोत, मोहन कडेला, आरसी सिरोही, कृष्ण कुमार ओझा, एम रफीक कादरी, सिराजुद्दीन खोखर, शाहिद सहित आदि मित्र लोग शामिल रहे।
( फोटो 02 यशपाल नागपाल अपने कार्यालय पर रामा श्यामा करते हुए।)