

दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल में विश्व आदिवासी दिवस मनाया
बीकानेर। दिव्यांग सेवा संस्थान बीकानेर द्वारा संचालित गंगाशहर में स्थित दिव्यांग शैक्षणिक स्कूल में बुधवार को विश्व आदिवासी दिवस मनाया गया। आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षा विभाग सुभाष यादव ने मूक बधिर बालक बालिकाओं को आदिवासियों के जीवनी के बारे में विस्तार से बताया। सेवानिवृत इंजिनियर अम्बाराम इनखिया ने कहा कि आदिवासी लोगों की संख्या भी समय के साथ घटती जा रही है। आदिवासी लोगों को अपना अस्तित्व, संस्कृति और सम्मान बचाने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। संस्थान प्रधान जेठाराम ने मूक बधिर बालक बालिकाओं को साइन भाषा में बताया कि इस जनजाति को संरक्षण और बढ़ावा देने, इनकी संस्कृति व सम्मान को बचाने के लिए आदिवासी दिवस मनाया जाता। कार्यक्रम में विशेष अध्यापक अजय कुमार, सज्जन कुमार, राजेश कुमार, सुमन सनवाल, सौरफ़ अली, रामकिशन मुड़, रवि कुमार, देवाराम आदि मौजूद रहे।