विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यशाला आयोजित

Spread the love

विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस पर कार्यशाला आयोजित

बीकानेर। विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के उपलक्ष में सोमवार को मानसिक रोग एवं नशामुक्ति विभाग.पी.बी.एम. चिकित्सालय, मे कार्यशाला का आयोजन सुबह 9:00 बजे से 11:30 बजे किया गया। इस कार्यक्रम में आचार्य एवं विभागाध्यक्ष, डॉ. श्रीगोपाल गोयल ने आत्महत्या के कारण एवं चेतावनी संकेतो के बारे में बताया जैसे निराशा, क्रोधित, अकेलापन होना, परिवार जनो व दोस्तो से कम बातचीत, हताशा एवं नकारा महसूस करना, खुद को नुकसान पहुचाने का प्रयास या नशीले पदार्थ का उपयोग शुरू या उनमें बढ़ोतरी होना आदि लक्षणों की जानकारी दी।

डॉ. हरफूल सिंह आचार्य मनोरोग विभाग ने आत्महत्या के रोकथाम के उपायों पर चर्चा की जिसमें बताया कि विश्व भर में प्रतिवर्ष 8 लाख एवं भारत में 1.60 लाख प्रतिवर्ष (हर 40 सैकण्ड में एक व्यक्ति) आत्महत्या से मर जाते है व इससे कई गुना लोग आत्महत्या का प्रयास करते हैं। इसलिए हमें डिप्रेशन (अवसाद) से ग्रसित लोगों के लक्षण समय पर पहचानना व उनकी मदद करने का प्रयास करना चाहिए। इसी विषय में डॉ. राकेश गढ़वाल व डॉ. निशान्त चौधरी, सहायक आचार्य मनोरोग विभाग ने इस दिवस को मनाने के उद्देश्य के बारे में बताया।

इसी के साथ नर्सिंग ट्यूटर्स श्रीमति सुनिता शेखावत व ललिता मनोहर ने आत्महत्या रोकथाम और मानसिक स्वास्थ्य के मुद्दो पर जागरूकता फैलाने की बात की। इसके बाद विभाग के सेमीनार हॉल में नर्सिंग छात्र-छात्राओं के लिए कार्यशाला एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। साथ ही आकाश इन्टीटयूट में विभाग से आचार्य एवं जिला नोडल अधिकारी, NMHP डॉ. हरफूल सिंह, क्लीनिकल साइकोलोजिस्ट डॉ. अन्जू ठकराल, सोशल वर्कर रविन्द्र कुमार भाटी एवं सी.आर.ए. विनोद पंचारिया ने 11th & 12th के बच्चों को सम्बोधित किया जिसमे उन्हें डिप्रेशन (अवसाद) के लक्षणो के बारे में अवगत करवाया व आत्महत्या और उसके रोकथाम के बारे में जागरूकता बढ़ाने के बारे में चर्चा की।

इस आयोजन में रेजिडेन्ट डाक्टर्स डॉ. आमा व्यास, डॉ. अदिति महाजन, डॉ. विशाल राणा नर्सिंग ऑफिसर, रविन्द्र सक्सेना एवं समस्त स्टाफ ने विश्व आत्महत्या रोकथाम दिवस के आयोजन में शामिल हुए। एनएमएचपी से सी.आर.ए. विनोद कुमार पंचारिया ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया और इससे संबंधित पेम्पलेटस, पुस्तके वितरित की। साथ ही सभी स्टाफ को आत्महत्या रोकथाम दिवस पर शपथ दिलाई गयी।