बीकानेर में बढ़ रहे आंखों में वायरल इंफेक्शन के रोगी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाने बचाव के उपाय
बीकानेर। पिछले कुछ दिनों से बीकानेर में आंखों में वायरल इंफेक्शन के रोगी बढ़ रहे। सैकड़ों की संख्या में लोग आई फ्लू की चपेट में आने से अस्पताल पहुंच रहे हैं। वहीं बच्चों में ये रोग ज्यादा बढ़ता दिख रहा है। पिछले कुछ दिनों से लगातार इस इंफेक्शन के रोगी तेज गति से बढ़ रहे है। बीकानेर के पीबीएम अस्पताल स्थित नेत्र रोग विभाग में भी आई फ्लू से पीडि़त रोगियों की कतारे लग रही है। जिसके चलते इन मरीजों के लिये अलग से व्यवस्था करनी पड़ रही है। हर रोज सौ से ज्यादा मरीज जहां नेत्र रोग विभाग में पहुंच रहे हैं, वहीं सेटेलाइट अस्पताल, जस्सूसर गेट स्थित जिला अस्पताल में भी आंखों से परेशान रोगी आ रहे हैं। खास बात ये है कि बच्चों में आई फ्लू ज्यादा हो रहा है। ये रखनी है सावधानी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. अनिल चौहान का कहना है कि आई फ्लू से पीडि़त मरीजों को दवा की दुकानों से सीधे दवा नहीं लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि डॉक्टर के परामर्श से ही दवा लेनी चाहिए। जिसको आई फ्लू हो चुका है, उसके कपड़े अलग रखें। स्पर्श करने से बचे। गुनगुने पानी से आंखों को बार बार धोएं। ऐसे रोगियों के सम्पर्क में आने से बचे। उनके कपड़े, तौलिया व अन्य सामान भी अलग रखें।
