
एनपीए की मांग को लेकर पशु चिकित्सकों ने किया धरना प्रदर्शन, मांग पूरी नहीं हुई तो 18 सितम्बर से करेंगे संपूर्ण कार्य बहिष्कार : डॉ कमल कुमार व्यास
बीकानेर। एनपीए की मांग को लेकर वैटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन राजस्थान व पशु चिकित्सा संघ राजस्थान के राज्यव्यापी आव्हान पर एक दिवसीय सामुहिक अवकाश पर जाकर संपूर्ण कार्य बहिष्कार एवं एक दिवसीय आक्रोश प्रदर्शन के तहत शनिवार को बीकानेर में पशु चिकित्सकों ने गोगागेट स्थित संयुक्त निदेशक कार्यालय परिसर में धरना देकर प्रदर्शन किया। धरने में सभी अधिकारी और गौशाला संचालक एवम पशुपालक भी समर्थन में शामिल हुए।
इस मौके पर राजस्थान पशु चिकित्सा संघ के संभागीय उपाध्यक्ष डॉ कमल कुमार व्यास के नेतृत्व में डॉ. ओपी पडि़हार, डॉ. गजेन्द्र राजपुरोहित, डॉ राजेश हर्ष, डॉ पुनम पुरी, डॉ वेद प्रकाश एवम अन्य साथियो ने काली पट्टी बांध कर विरोध जताया। व्यास ने बताया कि लम्बे समय से एनपीए की माँग को सैद्धान्तिक मंजूरी के बावजुद सरकार ने सिर्फ 5000 रु देकर हमारे साथ अन्याय किया है। व्यास ने बताया कि एनपीए की मांग को पूरा नहीं होने पर 18 सितम्बर से पशु चिकित्सकों द्वारा संपूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा।
संघ के प्रदेश महासचिव डॉ. बीआर बॉयल ने कहा कि पुरे प्रदेश में सोमवार से पुरे प्रदेश में अनिश्चितकालिन अवकाश पर रह कर सरकार की महत्ती योजनाए कामधेनु बीमा योजना एवम् गौशाला अनुदान कार्य का बहिष्कार किया जाएगा।
डॉ सुभाष जैन और डॉ नरेश शर्मा ने बताया कि संघ द्वारा कार्मिक अनशन दौरान मंत्री जी ने वादा किया था कि एनपीए पशुचिकित्सकों की जायज मांग और सरकार इस मामले में आपकी मांग जरूर पुरी करेंगी लेकिन सरकार ने वादा खिलाफी की है। मंजुबरन हमे आज धरना प्रदर्शन का रास्ता अपनाए है उम्मीद है कि सरकार हमारी बात सुनेगी और हमारी माँग पुरी करेगी।
बीकानेर गौशाला संघ के अध्यक्ष सुरजमाल निमराणा ने कहा कि अगर पशु चिकित्सको की माँग को सरकार नही मानती है सोमवार से धरना प्रदर्शन किया जाएगा। निमराणा ने गौशालाओं का अनुदान बाधित होने के कारण सोमवार से आमरण अनशन की चेतावनी भी दी है।
