पुण्यतिथि पर शीलादेवी मिढ्ढा को दी श्रद्धांजलि

Spread the love

पुण्यतिथि पर शीलादेवी मिढ्ढा को दी श्रद्धांजलि

बीकानेर। गुरुवार को रामप्रकाश मिढ्ढा चेरीटेबल ट्रस्ट, बीकानेर द्वारा स्व. श्रीमती शीलादेवी मिढ्ढा की नौवीं पुण्यतिथि के अवसर पर मुक्ताप्रसाद स्थित उनके निवास स्थान पर हवन, श्रद्धांजलि व महाप्रसादी का आयोजन किया गया। ट्रस्ट के अध्यक्ष और उनके पुत्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरविंद मिढ्ढा ने जानकारी देते बताया कि आज मेरे माता की पुण्यतिथि के अवसर पर पहले हवन किया गया, उसके बाद श्रद्धांजलि अर्पित की गई और बाद में शाम को सभी समाज लोगों के लिए महाप्रसादी का आयोजन किया गया। इस मौके पर परिवार और सभी समाज के सेवक आदि ने श्रद्ध सुमन अर्पित किए।