स्मृति शेष एलआर बाली के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

Spread the love

स्मृति शेष एलआर बाली के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

बीकानेर। ऑल इंडिया समता सैनिक दल कि राजस्थान राज्य इकाई एवं जिला बीकानेर इकाई के संयुक्त तत्वावधान में रविवार को स्मृति शेष एलआर बाली के देहावसान पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता दल के सीईसी सदस्य पूनम चंद गोयल ने की एवं मुख्य अतिथि के तौर पर पन्नालाल मेघवाल उपस्थित हुए साथ ही दल के केंद्रीय कार्यकारिणी के सदस्य भुवनेश शौर्य एवं राजस्थान इकाई के राज्य महासचिव नेमीचंद जोया ने भी शिरकत की। दल के जिलाध्यक्ष डॉक्टर जेके सकरवाल व लक्ष्मण मंडल रविदास बौद्ध, राजकुमार हटीला, सत्यनारायण देवड़ा, जगदीश तिवारी, दल के प्रवक्ता अशोक प्रेमी, रामलाल बांद्रा, राजपाल अहलावत, एडवोकेट मांगीलाल किलानिया, हरि भाई, डॉक्टर सीताराम मेहरिया, भंवर लाल खारिया, दुर्गाराम लुणु आदि समाज के कई गणमान्य उपस्थित हुए जिन्होंने स्मृति शेष एलआर बाली द्वारा समाज में दिए गए योगदान के लिए कृतज्ञता जाहिर की।