पेड़ हमे छांव के साथ शुद्ध वायु भी प्रदान करते है : वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी

Spread the love

पेड़ हमे छांव के साथ शुद्ध वायु भी प्रदान करते है : वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी

जूनागढ़ के पीछे कुचिलपुरा क्षेत्र में किया पौधारोपण

बीकानेर। शहर को हरा भरा बनाने के उद्देश्य बुधवार को जूनागढ़ के पीछे कुचिलपुरा क्षेत्र में वरिष्ठ भाजपा नेता दिलीप पुरी व सलीम भाटी के नेतृत्व में विभिन्न प्रकार के 51 पौधे लगाएं गए। इस मौके पर भाजपा नेता दिलीप पुरी ने कहा की पौधे मात्र कुछ मिनटों में लगाए जा सकते है लेकीन इनकी उचित देखभाल बहुत जरूरी है ताकी पौधा पेड़ का रुप ले सके। पूरी ने कहा की पेड़ हमे छांव के साथ शुद्ध वायु भी प्रदान करते है इसलिए सभी को पौधे अवश्य लगाने चाइए। पौधारोपण कार्यक्रम में यूनस खान, रहमत अली, मुकेश, अनिल गिरी, किशन पाणेचा, देवेंद्र पुरी, अहसान अली, जाकिर हुसैन, टीकम चंद शुक्ला, रामेश्वर सिंह सहित कुचिलपुरा युवा मौहल्ला विकास समिति के सदस्य शामिल रहे।