आज दिनांक 5 जनवरी 2023 को मानक गेस्ट हाउस नोखा रोड

Spread the love

बीकानेर। गंगाशहर मे बीकानेर डिस्ट्रिक्ट केमिस्ट एसोसिएशन का स्नेह मिलन समारोह हुआ स्नेह मिलन समारोह के साथ मुख्य अतिथि सहायक ओशधी नियंत्रक महोदय श्री देवेंद्र केदावत अपने उदबोधन मे कहा की NDPS घटक युक्त दवाई देते समय पर्ची पर अपने दुकान की मोहर आवश्यक रूप से लगाए जिससे दवाई का दुरूपयोग नही होगा अध्यक्ष श्री बाबू लाल जी गहलोत मे मीटिंग की अध्यछता करते हुए कहा दवाई बिल से खरीदो बिल से ही बेचो आपको कोई परेशानी नही होंगी सचिव किशन जोशी ने कहा आपसी प्रतिस्पर्धा बंद करने से ही व्यापार मे आप और हम बने रहेंगे
डी सी ओ श्री राजेश जी मीणा ने कहा किसी भी तरह की दवाई बेचो या खरीदो बिल से ही करोगे तो आपको कोई परेशानी नही होंगी दवाई का उपयोग दवाई के रूप मे हो नशे के रूप मे ना हो!
डी सी ओ श्री नरोतम जी महेश जी नवीन जी उदयपुर से पधारे डी सी ओ श्री धीरज जी ने भी अपने विचार रखे! अध्यक्ष श्री बाबू लाल गहलोत और सचिव किशन जोशी ने उप महापौर श्री राजेंद्र जी पंवार का साफा शाल ओर माला से स्वागत किया इसी कर्म मे सभी वरिष्ठ केमिस्ट साथियों का शाल और माला से सम्मान किया अनवर अजमेरी एम रफीक कादरीऔर टीम अपने संगीत से कार्य कर्म के चार चाँद लगा दिए!उपाध्यक्ष श्री नन्द लाल पुरोहित सहसचिव श्री जगदीश चौधरी कोषाध्यक्ष श्री विनय मित्तल पी आर ओ श्री शिव जोशी पुरषोतम पुरोहित डॉ प्रकाश ओझा आशा राम जोशी जगदीश जी गुप्ता मनमथ पुरोहित सुशील यादव सोहन लाल आचार्य शिव शंकर जाजड़ा नरेश जोशी आदि केमिस्ट उपस्तिथ रहे
सभा के अंत मे अध्यक्ष श्री बाबू लाल जी गहलोत ने सभी आँगनतुको का आभार जताया और सभी को भोजन करने को कहा! सभी ने साथ बैठ कर भोजन किया!

अध्यक्ष बाबू लाल गहलोत

सचिव किशन जोशी

प्रकासनार्थ