द मदर केयर्स ट्रस्ट करवाएगा पीबीएम में जे वॉर्ड का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण : डॉ शैली चंदन 

Spread the love

द मदर केयर्स ट्रस्ट करवाएगा पीबीएम में जे वॉर्ड का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण : डॉ शैली चंदन

बीकानेर। द मदर केयर्स (ट्रस्ट) अपने सेवा कार्यो को आगे बढ़ाते हुए सामाजिक दायित्व निर्वहन के उद्देश्य से पीबीएम के जनाना अस्पताल के जे वार्ड की बुनियादी सुविधाओं का नवीनीकरण एवं सौंदर्यकरण का कार्य करवाएगा। इसके लिए ट्रस्ट के प्रतिनिधि डॉ शैली चंदन, अध्यक्ष हरजीराम चंदन, सचिव पन्नालाल मेघवाल, कोषाध्यक्ष चुन्नीलाल देवड़ा, कमल गोयल, राजकुमार चंदन आदि ने पीबीएम अधीक्षक डॉ पीके सैनी को ज्ञापन सौंपकर जे वॉर्ड में कार्योंं के लिए अनुमति मांगी है। इस मौके डॉ शैली चंदन ने जानकारी देते हुवे बताया की मेरी दादी जी की याद में द मदर केयर्स ट्रस्ट का गठन किया गया था। ट्रस्ट समाजिक सरोकार के कार्यों में अग्रणीय तौर पर कार्य कर रहा है।

डॉ शैली ने बताया की ट्रस्ट के माध्यम से पीबीएम अस्पताल में आई, आर, के, पी व क्यू वॉर्ड का नवीनीकरण और सौंदर्यकरण करवाकर अस्पताल प्रशासन को सुपुर्द किए जा चुके है।