सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से आयोजित ये शाम मस्तानी कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार गीत 

Spread the love

सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से आयोजित ये शाम मस्तानी कार्यक्रम में गूंजे सदाबहार गीत 

बीकानेर। ये शाम मस्त मस्तानी सुर गंगा म्यूजिकल ग्रुप बीकानेर की ओर से महाराजा नरेंद्र सिंह ऑडिटोरियम में शनिवार को  हिंदी सिनेमा के जाने-माने संगीतकार आर डी बर्मन की पुण्यतिथि पार्श्व गायक महेंद्र कपूर की स्मृति में कार्यक्रम ये शाम मस्तानी रंगारंग संगीत कार्यक्रम आयोजित किया गया ।
संस्था के अध्यक्ष एम रफीक कादरी ने विज्ञप्ति में बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सखा संगम के डायरेक्टर एन डी रंगा  थे । विशिष्ट अतिथि डॉ हिमांशु दाधीच, भगवान पड़ीहार , सैयद अख्तर अली थे ।
कार्यक्रम में यशपाल नागपाल ,डॉ अमित अरोड़ा , सिराजुद्दीन खोखर ,अनीस खैरादी ,सुनील दत नागल, प्रदीप खत्री ,संजय मोदी  ,रामकिशोर यादव, संजीव एरन, एम आर कुकरेजा  ,लक्ष्मी नारायण भाटी ,मनफूल पंवार , एम आर कुकरेजा  एवं मदन खत्री आदि कलाकारों ने गीत प्रस्तुत किए।
( फोटो 01 आरडी बर्मन एवं महेंद्र कपूर की स्मृति में आयोजित कार्यक्रम का दृश्य।)