आरएसएलडीसी के तहत नए प्रशिक्षण करें प्रारंभजिला कलेक्टर ने की समीक्षा

Spread the love

आरएसएलडीसी के तहत नए प्रशिक्षण करें प्रारंभ
जिला कलेक्टर ने की समीक्षा
बीकानेर, 5 जनवरी। जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल ने कहा कि आरएसएलडीसी के तहत नए कौशल प्रशिक्षण केंद्र प्रारंभ किए जाएं, जिससे ज्यादा से ज्यादा युवाओं को प्रशिक्षण मिल सके। प्रशिक्षण नॉर्म्स के अनुसार हो तथा प्रशिक्षण प्राप्त युवाओं का नियोजन हो, इसकी निगरानी भी की जाए। आरएसएलडीसी की समीक्षा बैठक के दौरान गुरुवार को जिला कलेक्टर ने यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि केंद्र संचालक पूर्ण जिम्मेदारी के साथ प्रशिक्षण दें। प्रशिक्षणार्थियों की बायोमेट्रिक हाजिरी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि इन केंद्रों का औचक निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान पर्याप्त व्यवस्था नहीं पाई जाती है, तो नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला कौशल विकास समन्वयक गिरिराज सरवैया ने बताया कि वर्तमान में दीनदयाल उपाध्याय कौशल प्रशिक्षण योजना के तहत तीन प्रशिक्षण केंद्र संचालित हैं। इनमें 194 युवा प्रशिक्षण ले रहे हैं। वही मुख्यमंत्री युवा संबल योजना के तहत एक केंद्र संचालित है। बैठक में विभिन्न केंद्रों के प्रभारी उपस्थित रहे।