समाजसेवी गौरी शंकर भाटिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

Spread the love

समाजसेवी गौरी शंकर भाटिया का जन्मदिन हर्षोल्लास के साथ मनाया

बीकानेर। समाजसेवी गौरी शंकर भाटिया का जन्मदिन गुरूवार को अंबेडकर सर्किल पर हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके राजपाल अहलावत, विमला देवी अहलावत, जगदीश तिवाडी, सत्यनारायण देवड़ा, इंद्र कुमार निमोरिया, परमेश्वर लाल, कुणाल बारूपाल, अशोक प्रेमी, सुभाष प्रेमी सहित उपस्थित मित्रों ने भाटिया को मुंह मीठा करवाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। इस मौके पर राजपाल अहलावत ने कहा कि गौरी शंकर भाटिया सेवाभावी व्यक्ति है और सामाजिक कार्यो में भी बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते है। उन्होंने बताया कि गौरी शंकर भाटिया अंबेडकर सर्किल के सौंदर्यकरण कार्यो में भी अपना योगदान दे रहे है।