अम्बेडकर भवन खोरी डूंगर निर्माण हुआ लाखों का सहयोग*
सीकर – कल दिनांक 30 अगस्त 2024 का दिन ग्राम पंचायत मंडावरा के गांव खोरी डूंगर के लिए ऐतिहासिक रहा हमारे गांव खोरी डूंगर ग्राम में अंबेडकर भवन का शिलान्यास संत शिरोमणि श्री श्री 108 ओम दास जी महाराज (पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलीया धूणी ) श्री चंद्रमा दास जी महाराज (पालवास धाम ) और कई संतों द्वारा किया गया इस अवसर पर सरपंच भगवानी देवी एवं सरपंच प्रती निधि रामदेव सिंह रेपसवाल का सबसे बड़ा योगदान रहा जिन्होंने भवन निर्माण के लिए 21 लाख रुपए और हनुमानगढ़ के भामाशाह बलबीर जी चौधरी ने 11 लाख, राजेन्द्र सिंह शेखावत ने 5 लाख, मुलचंद जी रणवां प्रधान धोद ने 5 लाख, महावीर प्रसाद जी पिपरालिया खोरी (विकास अधिकारी) ने 2 लाख 11 हजार, नरेश जी रेपसवाल ने 1 लाख 11 हजार रुपए, जैसाराम जी गर्वा ने 51 हजार, मदनलाल जी पिपरालिया ने 21 हजार, बीरबल जी गर्वा ने 21 हजार रूपए अम्बेडकर भवन निर्माण के लिए सहयोग दिया।
इस अवसर पर राजस्थान मेघवाल परिषद के जिलाध्यक्ष रामचन्द खोरी ने सभी भामाशाहों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि जिस तरह रामदेव सिंह रेपसवाल समाज के लिए सहयोग दिया उसके लिए हमारा समाज आपका ऋणी रहेगा और हम चाहते हैं कि इस भवन में बाबा साहेब डॉ अम्बेडकर जी की 21 फुट ऊंची मूर्ति स्थापित हो। इस शिलान्यास समारोह में पधारे सभी संत समाज एवं जनप्रतिनिधियों का महेश कुमार गर्वा (उप सरपंच मंडावरा) दलीप गर्वा, गीरधारी गुर्जर, राजेश कटारिया, मनीष गर्वा, लुणाराम गर्वा, जगदीश प्रसाद गर्वा (थानेदार) एवं सर्व समाज ने समारोह में पहुंचे सभी दिग्गजों का सम्मान किया एवं ग्राम वासियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए और सहयोगकर्ता का आभार व्यक्त किया I