

शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 4 में विधायक कोष से भवन निर्माण कार्य का सिद्धी कुमारी ने किया शिलान्याश
बीकानेर। विवेक नगर स्थित बीकानेर शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र नंबर 4 के प्रथम व ऊपरी तल के निर्माण हेतु विधायक कोष से 1 करोड़ की लागत से भवन निर्माण कार्य होगा। जिसका शिलान्यास पूर्व विधासभा क्षेत्र विधायक सिद्धि कुमारी ने बुधवार को किया। इस मौके पर विधायक सिद्धी कुमारी ने कहा की उक्त डिस्पेंसरी शहर की आदर्श डिस्पेंसरी होगी जरूरत पडऩे पर शहरी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रयास करूँगी। इस मौके पर सीएमएचओ डॉ अबरार पंवार ने बताया की इस डिस्पेंसरी का कार्य हमेशा प्रथम रहा है। इस दौरान डॉ जिब्रान ने बिल्डिंग पर सोलर प्लांट की मांग रखी तथा डिस्पेंसरी में सीबीसी मशीन, एक्स-रे मशीन की आवश्यकता जताई। श्रवन कुमार वर्मा ने बताया की पूर्व में भामाशाह द्वारा 18 लाख का कार्य करवाया गया था। श्याम सिंह हाडला ने बताया की इस डिस्पेंसरी में पूर्व में भी विधायिका द्वारा 10 लाख का कार्य करवाया गया था। शिलान्यास कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. अबरार पंवार, पार्षद लक्ष्मी कंवर हाडला, श्याम सिंह हाडला, डॉ मोहम्मद जिब्रान, श्रवण कुमार वर्मा, इदरीश अहमद, पार्षद मोहम्मद रफीक, अनूप गहलोत, यूनस अली शहज़ाद भुट्टो, सलावत खान, एडवोकेट अजय पुरोहित, सुशील यादव, डॉ जुनैद अहमद, गिरीश दूबे, रामलाल कुमावत, मनोज गोयल, तपन व्यास, सोनू गोदारा, सुनील स्वामी, युवराज सिंह आदि उपस्थित रहे। मंच संचालन सुनील सेन द्वारा किया गया