शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री दिलावर से की मुलाकात।

Spread the love

शिक्षक संघ राधाकृष्णन के प्रतिनिधि मंडल ने शिक्षा मंत्री दिलावर से की मुलाकात

राजस्थान शिक्षक संघ राधाकृष्णन का प्रतिनिधि मंडल ने संगठन के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुशील नागर के नेतृत्व में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर से शिष्टाचार भेंट की द्य इस अवसर पर शिक्षा विभाग से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधि मंडल में महेंद्र – किराड़ प्रधानाचार्य, धीरज नागर अध्यक्ष प्रधानाचार्य प्रकोष्ठ, धारा कमवाल डायरेक्टर सरस्वती पब्लिक स्कूल, अलवर रहे। शिक्षा मंत्री से हुई वार्ता में समस्त ग्रेड की डीपीसी शीघ्र करने एवं काउंसलिंग से पदस्थापन शीघ्र देने, स्थाई स्थानांतरण नीति बनाकर उसके अनुसार ही सभी ग्रेड के स्थानांतरण करने, ब्लॉक तथा जिला स्तर पर समस्त रिक्त पदों को भरने, शिक्षकों को गैरशेक्षणिक कार्यों से मुक्त करने, ग्रामीण क्षेत्र में कार्यरत शिक्षकों को ग्रामीण भत्ता दिए जाने, आगामी बजट सत्र में शिक्षकों को भी चार चयनित वेतनमान का लाभ दिए जाने का प्रावधान करने और 31 दिसंबर के बाद व 1 जुलाई से पूर्व 90 के दशक में जिनकी नियुक्ति की गई है न्यायालय द्वारा उन्हें 1 जुलाई से रिजाइनिंग के स्थान पर प्रथम नियुक्ति तिथि से ही समस्त लाभ की गणना करने के आदेश दिए हैं, ऐसे अनेकों प्रकरणन्यायालय ने निर्धारित कर दिए हैं। इनको आधार मानते हुए इस प्रकार के सभी प्रकरणों को एक आदेश से ही हल करने की मांग रखी गई। इसके अतिरिक्त विद्यालयों में सहायक कर्मचारी लगाने, विभिन्न प्रकार की वेतनमान विसंगतियां, शिक्षा निदेशालय व स्कूल शिक्षा परिषद के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने, एक ही दिवस पर अनेक कार्यक्रम दिए जाने के संदर्भ में भी शिक्षा मंत्री से वार्ता की गई।