श्री डाली बाई सेवा समिती का गठन
बीकानेर। अमरसिंहपूरा में शनिवार को मेघवाल समाज के युवाओं की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। इस अवसर पर भादवा माह में रामदेवरा जाने वाले पदयात्रियों की सेवा के लिए श्री डाली बाई सेवा समिति, बीकानेर का गठन किया गया।
समिति में मूलचंद गंढेर को संरक्षक, प्रहलाद हाटिला को संयोजक अध्यक्ष, नरेश परिहार योगेश पन्नू,को व्यवस्थापक, सुरेंद्र इनखिया व पवन कुमार इनखिया को सह व्यवस्थापक, प्रभुदयाल लुणु को सचिव, राकेश हाटिला अशोक हाटिला को सहायक सचिव, शिव लूणा को कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है। और हिरालाल पंवार ,राजा गोयल, सुनील को सदस्य बनाया गया है प्रभुदयाल लुणु ने बताया की समिति द्वारा बाबा के भक्तो की सेवा के लिए रामदेवरा के रास्ते में शिविर लगाएगी।