स्व. फताराम परिहार की स्मृति में श्रीरामसर मुक्तिधाम में पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम शनिवार को

Spread the love

स्व. फताराम परिहार की स्मृति में श्रीरामसर मुक्तिधाम में पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम शनिवार को

बीकानेर। श्रीरामसर स्थित मुक्तिधाम में रविवार को पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम से जुड़े पन्नालाल मेघवाल ने बताया कि धर्मपरायण व समाजसेवी फताराम परिहार का 1 अगस्त को स्वर्गवास हो गया था। उनकी पुण्य स्मृति में परिजनों द्वारा 5 अगस्त शनिवार को श्रीरामसर स्थित मुक्तिधाम में पौधारोपण व श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। पन्नालाल मेघवाल ने कहा स्मृति शेष परिजनों की याद में अगर हम कोई पौधा लगाते हैं तो वह हमें आजीवन उनकी याद दिलाता रहता है। पेड़-पौधों का मनुष्य के जीवन में बहुत बड़ा महत्व है। इसलिए मनुष्य को अपने बुजुर्गों और प्रियजनों की याद में कम से कम दो पौधे अवश्य लगाने चाहिए। राजकुमार मेघवाल ने बताया कि स्व. फताराम परिहार की पुण्य स्मृति में आयोजित इस कार्यक्रम में सर्वप्रथम मुक्तिधाम में साफ-सफाई की जायेगी इसके पश्चात मुक्तिधाम को हरा-भरा बनाने के लिये परिजनों व गणमान्यजनों द्वारा विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए जायेंगे।