

स्व. गंगाराम मेघवाल की जयंती 8 जून को, ‘समाज उत्थान में पे बैक टू सोसाइटी की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का होगा आयोजन
बीकानेर। खादी जगत के पुरोधा, समाजसेवी, समाज सुधारक व गरीब, वंचित, दलित, पीड़ित शोषितो के मसीहा स्वर्गीय गंगाराम मेघवाल की जयंती का आयोजन श्रीगंगाराम मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कोलासर बीकानेर द्वारा 8 जून को प्रातः 8:30 बजे करणी नगर बी ब्लॉक स्थित मेघवाल समाज सेवा संस्थान में किया जाएगा। कार्यक्रम संयोजक राज्य कर विभाग के सहायक आयुक्त डॉ. रामलाल परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में ‘समाज उत्थान में पे बैक टू सोसाइटी की भूमिका’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन होगा जिसमें वक्ता अपने विचार व्यक्त करेंगे। परिहार ने बताया की इसके साथ ही अथितियों द्वारा पौधारोपण और पौधों का वितरण भी किया जायेगा।