27 अगस्त को पार्श्वगायक मुकेश की पुण्यतिथि पर होगी संगीत संध्या – मेघराज नागल
” दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चले…”
बीकानेर । महान गायक मुकेश की 48 वीं पुण्यतिथि पर बीकानेर में 27 अगस्त को सुरमयी शाम का आयोजन होगा। श्री विश्वकर्मा नाट्य संगीत कला संस्थान, बीकानेर द्वारा महान गायक मुकेश की पुण्यतिथि पर स्थानीय टाउन हॉल में आगामी 27 अगस्त 2024 को शाम 6 बजे से रात्रि 10 बजे तक ” दो कदम तुम भी चलो दो कदम हम भी चले”
स्वरांजली एवं श्रृद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। जिसमें यहां के स्थानीय कलाकार मेघराज नागल, नारायण बिहाणी, राजेन्द्र बोथरा, सुनील दत्त नागल,रामकिशोर यादव, कमलकांत सोनी, अयोध्या प्रसाद शर्मा, सिराजुद्दीन खोखर,राधाकृष्णन सोनी, पवन चड्ढा, सुमन पंवार, हैप्पी सिंह, सुनील शादी, नंदकिशोर भूंड, नवल दैय्या, मयंक अग्रवाल और दिल्ली की मेहमान कलाकार कंचन चौधरी के द्वारा यहां के स्थानीय कलाकारों के साथ डुएट सोंग्स में मुकेश के गीतों की स्वर सरिता से महान गायक को श्रृद्धांजलि अर्पित की जाएगी। कार्यक्रम के सहयोगी और मार्गदर्शक बीकानेर संगीत प्रेमी भरत प्रकाश श्रीमाली उर्फ़ भाया महाराज, समाज सेवी सुशील यादव एवं पत्रकार एवं समाज सेवी सैय्यद अख्तर भाई होंगे। यह जानकारी कार्यक्रम आयोजक एवं संस्था अध्यक्ष मेघराज नागल ने विज्ञप्ति में दी है।
मेघराज नागल, मोबाइल नंबर – 8619532062