सऊदी फुटबॉल क्लब से क़रार के बाद भी मैच क्यों नहीं खेल रहे रोनाल्डो

Spread the love

स्टार फ़ुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सऊदी अरब के क्लब अल-नस्र के लिए अपना पहला मैच खेलने के लिए फ़िलहाल इंतज़ार करना होगा.

रोनाल्डो इस वक़्त इंग्लिश फ़ुटबॉल एसोसिएशन (एफ़ए) की तरफ़ से दो मैचों की पाबंदी का सामना कर रहे हैं.

रोनाल्डो को गुरुवार को सऊदी प्रो लीग के क्लब अल-ताई के ख़िलाफ़ अपना पहला मैच खेलना था.

37 वर्षीय रोनाल्डो ने इसी हफ़्ते सऊदी क्लब अल-नस्र के साथ क़रार किया था. इसके लिए उन्हें साल 2025 तक हर साल क़रीब 20 करोड़ यूरो दिए जाएंगे.
पिछले सोमवार को वो सऊदी अरब की राजधानी रियाद पहुंचे जहां उनका शानदार स्वागत किया गया. अगले दिन यानी मंगलवार को अल-नस्र क्लब के होम ग्राउंड पर उनका विधिवत स्वागत समारोह किया गया था.

रोनाल्डो ने अपने नए क्लब के साथियों के साथ ट्रेनिंग सेशन में भी हिस्सा लिया था. अल-नस्र को पूरी उम्मीद थी कि रोनाल्डो शुक्रवार ( 06 जनवरी) को अपना पहला मैच खेलेंगे. इस मैच की 28 हज़ार टिकटें भी बिक चुकीं थीं.

लेकिन उसके बाद अल-नस्र को बताया गया कि इंग्लिश फ़ुटबॉल एसोसिएशन की तरफ़ से नवंबर में उन पर दो मैचों की पाबंदी लगा दी गई थी. यह पाबंदी अप्रैल में खेले गए एक मैच के बाद होने वाली एक घटना के कारण लगाई गई थी.

रोनाल्डो ने अपने एक समर्थक का फ़ोन उनके हाथ से गिरा दिया था.