सांसी समाज सम्मेलन का आयोजन, समाज के होनहार विद्यार्थी जीतू सांसी को सौंपा 12 हज़ार रुपए का चेक 

Spread the love

सांसी समाज सम्मेलन का आयोजन, समाज के होनहार विद्यार्थी जीतू सांसी को सौंपा 12 हज़ार रुपए का चेक

बीकानेर। सांसी समाज के सामूहिक उत्थान और समाज में व्याप्त कुरीतियों के निवारण हेतु जागरूकता पैदा करने के उद्देश्य से आज नापासर (बीकानेर) में मानव जन जागृति संस्थान के तत्वावधान में सांसी समाज सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  पूर्व गृह राज्य एवं परिवहन मंत्री राजस्थान सरकार वीरेंद्र बेनीवाल ने सामाजिक समानता और समता स्थापित करने की आवश्यकता पर बल देते हुए सांसी समाज में शिक्षा के प्रसार को सामाजिक उत्थान का मूलमंत्र बताया। उन्होंने उपस्थित विद्यार्थियों से अपने समय का सदुपयोग करते हुए कठिन परिश्रम कर सफलता के नए आयाम स्थापित करने का आह्वान किया। मानव जनजागृति संस्थान नापासर के अध्यक्ष और सांसी समाज में शिक्षा, स्वच्छता और शुचिता के लिए सतत प्रयत्नशील समाज के हितदृष्टा सोहन लाल गोयल ने सांसी समाज को विकास की मुख्य धारा में लाने के लिए समाज के कुछ वर्गों में फैल रही नशाखोरी और मृत्युभोज जैसी कुरीतियों से निजात पाने की आवश्यकता पर बल दिया। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रधान, पंचायत समिति बीकानेर लालचंद आसोपा, सरपंच प्रतिनिधि नापासर रतिराम तावणीयां, भंवर लाल एवं राकेश सहारण उप प्राचार्य, गीतादेवी बागड़ी उच्च माध्यमिक विद्यालय नापासर ने अपनी उपस्थिति देकर समाज के चहुँमुखी विकास को लक्षित कर अपने विचार साझा किए और युवाओं एवं महिलाओं से समाज के विकास में अग्रणी भूमिका निभाने का आह्वान किया। समाज के बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान और प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से डॉक्टर कालूराम मेघवाल ने दसवीं कक्षा के बाद नीट की तैयारी करने वाले छात्र-छात्राओं को फ्री कोचिंग दिलवाने एवं एमबीबीएस का पूरा खर्च वहन करने तथा एमबीबीएस पूर्ण करने के बाद ₹100000 पुरस्कार राशि की घोषणा की। सोहन गोयल की तरफ से कक्षा 12 उत्तीर्ण करने वाले होनहार छात्र जीतू सांसी को वीरेंद्र बेनीवाल व मंजू देवी झंवर के हाथो ₹12000 प्रोत्साहन राशि का चेक प्रदान किया गया और भविष्य में 12वीं कक्षा में 80% से अधिक अंक लाने वाले विद्यार्थियों को ₹80000 पुरस्कार राशि के रूप में देने की घोषणा की गई। पंचायत समिति प्रधान, लालचंद आसोपा ने सामुदायिक भवन की चारदीवारी बनाने की घोषणा की एवं सरपंच श्रीमती सरला देवी की तरफ से समाजसेवी रतिराम तावणिया ने मंदिर एवं ज्योतिबा फुले विद्यालय की चारदीवारी बनाने की घोषणा की। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया समता सैनिक दल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य पूनम चंद गोयल ने की। इस कार्यक्रम में बीकानेर संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से आए सांसी समाज के लगभग 200 प्रतिभागी सदस्यों द्वारा समाज में व्याप्त कुरीतियों के खिलाफ सशक्त अभियान चलाने और सामाजिक चेतना जागृत कर सांसी समाज को देश की तरक्की और खुशहाली में अहम भूमिका निभाने की प्रतिज्ञा के साथ कार्यक्रम समापन की घोषणा की गई।