श्रीमती संगीता राव प्रकरण चाखू अनिश्चितकालिन धरना समाप्त अधिकारियों और धरनार्थियों के बीच में कुछ शर्तों पर बनी सहमति

Spread the love

्रीमती संगीता राव प्रकरण चाखू अनिश्चितकालिन धरना समाप्त अधिकारियों और धरनार्थियों के बीच में कुछ शर्तों पर बनी सहमति
~~~~~~~~~~~~~~~~
प्रशासन में तीन मांगे मानी
👉 पुलिस स्पेशल टीम का गठन
👉 अपराधी की संपत्ति होगी सीज,
👉 दोषियों को मदद करने वाले बक्से नहीं जाएंगे उनके खिलाफ भी एफआईआर होगी।
चाखू……. चाखू मुख्यालय पर पुलिस थाने के आगे चल रहा संगीता राव प्रकरण के संदर्भ में अनिश्चितकालीन धरना आज अधिकारियों और धरनार्थियों के बीच में हुए समझौते के बाद समाप्त कर दिया गया। करना स्थल पर तहसीलदार अनोपाराम मेघवाल, थाना प्रभारी हनुमत सिंह जी भाटी, एड.भैराराम मकवाना, पूर्व सरपंच श्री वीर बहादुर सिंह जी राठौड़, सरपंच प्रतिनिधि मोती महाराज,राव समाज से भोमाराम जी राव कानाराम राव, छेलाराम राव,रईस गिरधारीराम गर्ग,जमाल खान मोहनराम मेघवाल,आईदान सिंह, सांगसिंह इंद्रराम राव शिवलाल गर्ग ,अर्जुन मकवाना, गोविंद सिंह , लालाराम कुमावत, गोपी राम राव रानू सिंह पुखराज गोदारा मोहन राम बिश्नोई लक्ष्मण पूनिया पदमाराम गोयल गणपत मकवाना पुरखाराम,