राजस्थान की सभी 25 सीटों का परिणाम जारी, 14 पर भाजपा ने तो 11 पर कांग्रेस गठबंधन ने जीत दर्ज की
जयपुर। राजस्थान में भाजपा की हैट्रिक लगाने का सपना टूट गया। कांग्रेस ने 10 साल बाद जबरदस्त वापसी की है। राजस्थान के सभी 25 लोकसभा सीटों के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं। कांग्रेस गठबंधन ने 11 (एक RLP, एक CPIM और एक बाप) और भाजपा ने 14 सीटों पर जीत दर्ज की है। उधर, भरतपुर में जीतने के बाद कांग्रेस प्रत्याशी संजना जाटव ने जमकर डांस किया।
जयपुर ग्रामीण सीट के रिजल्ट पर विवाद, कांग्रेस ने रीकाउंटिंग की मांग की
राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने सोशल मीडिया ‘X’ पर लिखा है- जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र में हुए कांटे के मुकाबले में प्रशासन का रवैया सवाल खड़े करता है। इसकी शिकायत निर्वाचन आयोग को प्रत्याशी एवं पार्टी द्वारा की जा रही है। मैं चुनाव आयोग से मांग करता हूं कि इस सीट पर पारदर्शिता के साथ पुनः काउंटिंग कराई जाए।

