

रामदेवरा : फन्ना बाबू ने ध्वजा लहरा कर सेवादारों का जत्था रवाना किया, जयकारे गूंजे
बीकानेर। बीकाजी के चेयरमैन शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू ) ने ध्वजा लहरा कर बाबा मित्र मंडल रानी बाजार बीकानेर के सेवादारो को नोखड़ा के लिए रवाना किया। नोखड़ा मे नवनिर्मित मंदिर मे भोजन व्यवस्था, दूध, जलेबी, चाय- बिस्कुट, रसना, ज्यूश एवं पुरुष एवं महिलाओ के लिए अलग-अलग नहाने की भी व्यवस्था है और पुरुष और महिलाओ के लिए शौचालय भी बनाए हुए है।
यह सेवा 13 सितंबर से 19 सितंबर तक जारी रहेगी सेवा दल को रवाना करने मे शिवरतन अग्रवाल (फन्ना बाबू ), राजेन्द्र डिडवानिया प्रदीप सूद, सुशील थिरानी व गणमान्य लोग उपस्थित थे, सभी ने रामसपीर बाबा के जयकरो के साथ सेवा दल को रवाना किया।