

खादी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने व प्रचार-प्रसार के लिये निकाली रैली
बीकानेर। 2 से 31 अक्टूबर तक मनाये जा रहे खादी महोत्सव के तहत शनिवार को जिले में की खादी संस्थाओं की ओर से खादी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा देने व प्रचार-प्रसार के लिये रैली निकाली गई। इस दौरान खादी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने वोकल फॉर लोकल बने, खादी खरीदे, आत्म निर्भर भारत लिखी तख्तियां लेकर नारे खादी के प्रचार-प्रसार के नारे लगाएं। यह रैली खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान रानीबाजार से रवाना होकर रेलवे स्टेशन, गोगागेट, ट्रांसपोर्ट गली से होते हुए वापस खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान रानीबाजार के कार्यालय पर आकर सम्पन्न हुई।
इस दौरान रैली में शामिल खादी ग्रामोद्योग आयोग मण्डलीय कार्यालय बीकानेर के निदेशक डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि खादी को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा मिले इसी उद्देश्य से 2 से 31 अक्टूबर तक खादी महोत्सव मनाया जा रहा है। जिसके तहत विभिन्न गतिविधियां आयोजित की जायेगी।
रैली में खादी ग्रामोद्योग प्रतिष्ठान के मंत्री बलवंत सिंह रावत, राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के अध्यक्ष एवं खादी मन्दिर के मन्त्री इन्दुभूषण गोईल, विशुद्ध खादी मंत्री श्रीकृष्ण व्यास, ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर मंत्री झंवरलाल पन्नू, सुरजरतन व्यास, सत्यनारायण आचार्य, क्षेत्रिय खादी मंत्री कैलाश पाण्डे, राजस्थान खादी संस्था संघ जयपुर सहायक मंत्री आलम सिंह नेगी, गंगाशहर खादी मंत्री हजारीमल देवड़ा, नोखा खादी के राजेन्द्र सिंह नेगी, छगनलाल पडि़हार, गिरधारी कूकणा, भंवरलाल चंदन, खादी प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि फुसराज गर्ग व बैचनराम गौड़, रहमान खां, जुगल राठी, राजस्थान खादी बोर्ड बीकानेर प्रतिनिधि रविन्द्र व्यास, रवि व्यास, खादी ग्रामोद्योग आयोग मण्डलीय कार्यालय बीकानेर के सहायक निदेशक द्वितीय वीरेन्द्र कुमार, सहायक निदेशक द्वितीय एसएस कुम्बले, सहायक निदेशक द्वितीय ग्रामोद्योग विनोद कुमार, सहायक निदेशक द्वितीय ग्रामोद्योग जेपी ङ्क्षसह, कार्यकारी खादी प्रदीप कुमार मीणा, वरिष्ठ कार्यकारी कैलाश नारायण मीणा सहित खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि व सदस्य शामिल रहे।