







राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन सीकर में आयोजित
बीकानेर। राजस्थान शिक्षक संघ (अंबेडकर) का दो दिवसीय प्रांतीय सम्मेलन शुक्रवार को बाबा खींवदास पीजी महाविद्यालय सांगलिया, सीकर में आयोजित हुआ। पीठाधीश्वर अखिल भारतीय सांगलिया धूणी ओम दास महाराज के सानिध्य में आयोजित प्रांतीय सम्मेलन में पहले दिन मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी, विशिष्ट अतिथि महिला व बाल विकास राज्य मंत्री मंजू बाघमार, खाजूवाला विधायक डॉ. विश्वनाथ मेघवाल, रविशेखर मेघवाल आदि ने शिरकत की। इस अवसर पर शिक्षक संघ द्वारा अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में शिक्षकों की विभिन्न मांगों पर मंथन किया गया। सम्मेलन में बीकानेर से प्रदेश सभाध्यक्ष मोडाराम कड़ेला, प्रदेश उपाध्यक्ष बृजेश कुमार पंवार, जिलाध्यक्ष चेतराम बालाण, जिला महामंत्री दीनदयाल जनागल, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष सोहनलाल गोयल, मुकेश कुमार जेवरिया, केशरीचंद जनागल, राजेश कुमार सहित समस्त जिला एवं ब्लॉक कार्यकारिणी सदस्य ने सम्मेलन में शामिल हुए।
