राजस्थान मेघवाल समाज बैठक में कार्यकारिणी घोषित को सांगीलाल वर्मा ने दिलाई शपथ  

Spread the love

राजस्थान मेघवाल समाज बैठक में फलोदी जिला कार्यकारिणी घोषित सांगीलाल वर्मा ने दिलाई शपथ

फलोदी। जिला मुख्यालय पर स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के डाक बंगले में बुधवार को राजस्थान मेघवाल समाज जिला शाखा फलोदी की बैठक प्रदेशाध्यक्ष संगीलाल वर्मा बीकानेर एवं प्रदेश सचिव गोरधन जयपाल के मुख्य आतिथ्य एवं जिलाध्यक्ष केवलराम बाला की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। इस अवसर पर फलोदी जिले की कार्यकारिणी का गठन कर उपस्थित पदाधिकारियों को शपथ दिलाई गई। प्रदेशाध्यक्ष सांगीलाल वर्मा ने कहा कि समाज के हितों को सुरक्षित रखने के लिए सामाजिक संगठनों
की मजबूती जरूरी है। आपने इस क्षेत्र में समान विचारधारा वाले संगठनों से सामंजस्य रखते हुए समाज हित में कार्य करने का आह्वान किया। इस दौरान प्रदेश सचिव गोरधन जयपाल, पत्रकार अशोक कुमार मेघवाल एवं जिलाध्यक्ष केवलराम ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में संगठन के नवनियुक्त जिला उपाध्यक्ष रतनलाल पंवार, सुमेराराम पंवार, रामचंद्र कडेला, अमलखराम भाटिया, चुन्नीलाल मेघवाल, मांगीलाल पन्नू, आशाराम आमला, महासचिव माणकराम पंवार, मांगीलाल मेघवाल, सुरजाराम गंढेर, बाबूराम इणखिया, बाबूराम मेघवाल, भरत कुमार पंवार, कोषाध्यक्ष भरमलराम बाला, सचिव आईदानराम पंवार, गोविंदराम परिहार, इग्याराम गोधा, रावलराम पंवार, मांगीलाल तवंर, प्रकाश चिनिया, कौशलाराम, चंदनकुमार मेघवाल, हरखाराम परिहार, संगठन मंत्री मोबताराम भाटिया, देवीलाल हिंगड़ा, देवीलाल भाटिया, कालूराम ढल, श्रवण कुमार, तारूराम, पेमाराम, रेवंतराम तंवर एवं विश्वराज बाला आदि उपस्थित रहे। बैठक का संचालन भरत कुमार मेघवाल ने किया। अंत में फलोदी जिलाध्यक्ष केवलराम मेघवाल ने आभार व्यक्त किया।