

राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा ने प्रशिक्षण प्राप्त कतिनों को वितरित किये अंबर चर्खें
बीकानेर। राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा मुख्यमंत्री बजट घोषणा वर्ष 2021-22 के अन्तर्गत अम्बर चर्खें पर नवीन कतिनों को प्रशिक्षण के पश्चात् अंबर चर्खां वितरण के लिये बुधवार को रानीबाजार इण्डस्ट्रीयल एरिया स्थित भोमिया भवन में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष बृज किशोर शर्मा थे वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ के अध्यक्ष इन्दूभूषण गोयल ने की।
इस मौके पर जिले की खादी संस्थाओं के पदाधिकारियों ने बृज किशोर शर्मा व इन्दूभूषण गोयल का साफा पहनाकर, शॉल ओढ़ाकर व चर्खें का मोमेंटो देकर स्वागत अभिनंदन किया तथा मंचासीन विशुद्ध खादी मंत्री श्रीकिसन व्यास, खादी बोर्ड बीकानेर संभाग अधिकारी मदन चंद स्वामी, खादी बोर्ड बीकानेर पूर्व संभाग अधिकारी शिशुपाल सिंह का भी स्वागत किया गया।
कार्यक्रम में विभिन्न खादी संस्थाओं से अम्बर चर्खें पर प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी करीब 20 नवीन कतिनों को अंबर चर्खें वितरित किए गये। जिसमें खादी ग्रामोद्योग विकास समिति चुरू की 2, सर्वोदय खादी मंडल रिडमलसर की 2, खादी मंदिर बीकानेर की 3, बीकानेर विशुद्ध खादी ग्रामोद्योग समिति की 2, इन्दिरा खादी ग्रामोद्योग प्रशिक्षण संस्थान बीकानेर की 2, ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर की 3 कतिनें शामिल थी।
इस मौके पर बृज किशोर शर्मा ने बताया कि खादी को बढ़ावा देने व कतिनों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिये राजस्थान खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड के द्वारा विभिन्न खादी संस्थाओं से प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी 120 कतिनों को अंबर चर्खेंं वितरित किये जायेंगे। इसी क्रम में आज 20 कतिनों को अंबर चर्खें वितरित किये गए शेष सभी कतिनों को जल्द ही अंबर चर्खें दिये जायेंगे।
शर्मा ने बताया कि खादी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ रहा है। जिसके कारण वित्त वर्ष 2022-23 में करीब 120 करोड़ की खादी की बिक्री हुई है।
कार्यक्रम में ग्रामोदय विकास संस्थान भीनासर मंत्री झंवर लाल पन्नू, सुरजरतन व्यास, सत्यनारायण आचार्य, क्षेत्रिय खादी मंत्री कैलाश पाण्डे, राजस्थान खादी संस्था संघ जयपुर सहायक मंत्री आलम सिंह नेगी, गंगाशहर खादी मंत्री व कांग्रेस नेता हजारीमल देवड़ा, नोखा खादी के राजेन्द्र सिंह नेगी, छगनलाल पडि़हार, गिरधारी कूकणा, भंवरलाल चंदन, खादी प्रतिष्ठान के प्रतिनिधि फुसराज गर्ग व बैचनराम गौड़, रहमान खां, जुगल राठी, राजस्थान खादी बोर्ड बीकानेर प्रतिनिधि रविन्द्र व्यास, रवि व्यास आदि खादी संस्थाओं के प्रतिनिधि, सदस्य व कतीन मौजूद रहे।