राज प्रिंटिंग हब का हुआ शुभारंभ 45 पैसे कॉपी और 90 पैसे प्रति पेज) की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके अलावा यहां पर मल्टी कलर प्रिंट और सभी प्रकार के स्टेशनरी किफायती दरो पर विनोद यादव ने बताया
ुख्य संचालक श्री विनोद कुमार ने बताया कि आज दिनांक 21.7.2024 को बीकानेर में राज प्रिंटिंग हब की द्वितीय ब्रांच का उद्घाटन हुआ यह संस्थान 44 नंबर कोठी के सामने, पावर हाउस रोड, पुलिस लाइन बीकानेर मे स्थित है जिसमें आमजन और विद्यार्थियों के लिए किफायती दरों पर फोटो स्टेट (45 पैसे कॉपी और 90 पैसे प्रति पेज) की सुविधा उपलब्ध रहेगी इसके अलावा यहां पर मल्टी कलर प्रिंट और सभी प्रकार के स्टेशनरी किफायती दरो पर उपलब्ध रहेगी । यहां विद्यार्थियों के लिए सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए अध्ययन सामग्री उपलब्ध रहेगी और MBBS के विद्यार्थियों के लिए सभी प्रकार के नोट्स उपलब्ध रहेंगे यहां पर सभी प्रकार के ऑनलाइन कार्य भी किए जाते हैं
इस अवसर पर पूनमराम, सारण सर, (नूतन क्लासेज), जयवीर सिंह, यादव (Raj.Police), रामनिवा ,भागीरथ सारण, सोहनलाल सारण, नवीन, यादव, केशव, यादव महावीर कासनिया मौजूद रहे।
महावीर कासनिया ने बताया की संस्थान की मुख्य शाखा आईटीआई सर्किल जयनारायण व्यास कॉलोनी नई शिवबाड़ी रोड पर स्थित है जो पिछले 7 साल से अपनी सेवाएं दे रहा है