पूनरासर मेला 30 को, जयकारों के साथ रवाना हुए श्रद्धालु बुलंद राजस्थान ,बीकानेर। हाथों में ध्वजा, हनुमानजी का गुणगान, डीजे की धुनों पर नाचते-झूमते श्रद्धालु रवाना हुए। पूनरासर धाम में दर्शन के लिए बड़ी सख्या में शहर से पदयात्रियों के जत्थें रवाना हुए। पैदल जाने वाले जातरु ओं की रास्ते में मान-मनुहार, खातिरदारी करने वालों में भी होड सी मची है। पूनरासर में 30 अगस्त को मुख्य मेला भरेगा। इसमें बीकानेर सहित आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु भागीदारी निभाएंगे। पैदल जाने वाले यात्रियों के लिए बीकानेर से पूनरासर तक पग-पग पर सेवादार मुस्तैद है। कहीं भोजन की व्यवस्था, तो कोई चाय-नाश्ते की सेवा श्रद्धालु कर रहे हैं। पद यात्रियों पर थकावट हावी नहीं हो इसके लिए तेल मालिस, चिकित्सा की सेवाओं की सुविधा रास्ते में मिल रही है। एक तरफ पद यात्री ऊंट गाडे के साथ आगे बढ़ रहे हैं, दूसरी तरफ मेले की चहल-पहल देखने वालों की भीड़ है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु ऊंट गाडे पर भी पूनरासर जा रहे हैं। बड़ी संख्या में लोग अपने निजी वाहनों और बसों से भी पूनरासर दर्शन के लिए रवाना हुए। बीकानेर से पूनरासर तक भक्ति की सरिता बह रही है। बीकानेर। पुनरासर पैदल यात्रियों के लिए हरि कृपा सेवा समिति, बीकानेर ने जयपुर रोड पर 12 किमी, माइलस्टोन के पास, गणपति ढाबे के सामने 27 व 28 अगस्त को दो दिन सेवा शिविर लगाकर फ्रूट की सेवा दी। शिविर में पवन कुमार अग्रवाल, हरि नारायण अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, दीनदयाल अग्रवाल, डॉ. अजय कपूर, पुरषोत्तम व्यास, विनोद पुरोहित, संजय कुमार, विजय कुमार आदि ने सेवाएं दी।29-30 अगस्त को चलेंगी विशेष बसें आस्था और विश्वास का महापर्व पूनरासर बालाजी का मेला 30 अगस्त को भरेगा। लाखों की संख्या में श्रद्धालु बाबा के दरबार में माथा टेकने पहुंचेंगे। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम ने इस मेले में श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 29 और 30 अगस्त को विशेष बस सेवाएं शुरू करने की घोषणा की है। हालांकि इस बार पुरुष श्रद्धालुओं को निराशा हाथ लगी है, क्योंकि उन्हें पूरा 65 रुपए का किराया चुकाना होगा, जबकि महिलाओं और बच्चों के लिए आधा किराया (35 रुपए) ही निर्धारित किया गया है। बता दें पूनरासर बालाजी का मेला हर साल हजारों-लाखों श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र बनता है। शहर से लेकर गांव ढाणियों तक से भक्तजन पदयात्रा और वाहनों से बाबा के दरबार पहुंचते हैं। 29 और 30 अगस्त को बीकानेर के एमएम ग्राउंड से पूनरासर के लिए विशेष बसें लगातार संचालित होंगी। वहीं, पूनरासर से बसों का संचालन मेला कमेटी और प्रशासन द्वारा सुझाए गए स्थान से किया जाएगा। बसों के संचालन की जिम्मेदारी मेला प्रभारी मदन सिंह राजपुरोहित (प्रबंधक यातायात) और सतीश आचार्य को दी गई है।






