पुजा जनागल पुत्री एडवोकेट श्रवण जनागल RJSपरिक्षा में चयन हुआ संविधान की प्रति भेंट कर उसका मान सम्मान किया गया !

Spread the love

RJS परीक्षा मे चयन होने पर आज संविधान दिवस समारोह समिति के पदाधिकारियो द्वारा सुश्री पूजा जनागल पुत्री एडवोकेट श्री श्रवण जनागल निवासी बड़ी जसोलाई बीकानेर को घर जाकर बधाई दी एवम संविधान की प्रति भेंट कर उसका मान सम्मान किया गया ! जिसमें अशोक कुमार जनागल, डॉ सुशील कुमार मोयल, चुन्नीलाल हाटिला एएसआई श्यामा लाल, संजय जनागल, शिव शंकर खुराव, आदि इस मौके पर उपस्थित रहे