सुश्री पूजा जनागल का नागरिक अभिनंदन”। श्री गंगाराम जी मेघवाल मेमोरियल ट्रस्ट कोलासर बीकानेर के कार्यक्रम संयोजक डॉ. रामलाल परिहार( सहायक आयुक्त राज्य कर विभाग) ने बताया कि सुश्री पूजा जनागल का आरजेएस में चयन होने से परिवार और समाज का सम्मान बढ़ा है और युवा पीढ़ी में नई प्रेरणा और उत्साह संचार हुआ है इस लिए ट्रस्ट की अध्यक्ष श्रीमती सुखी देवी के आदेश अनुसार सुश्री पूजा जनागल पुत्री श्री श्रवण जनागल (वरिष्ठ एडवोकेट) का आरजेएस में चयन होने पर सम्मान और नागरिक अभिनंदन किया गया ।इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव श्रीमती रेखा परिहार, श्रीमती सुशीला देवी पत्नी श्री लक्ष्मण जी जनागल , रामा देवी पत्नी श्री मनोज जनागल (वरिष्ठ एडवोकेट), गोमती देवी पत्नी रामधन जी जनागल, श्री सांगीलाल जी परिहार (अध्यक्ष राजस्थान मेघवाल समाज), श्री कुशला राम परिहार(उप प्रधानाचार्य), श्री राम किशोर मेहरा सहायक निर्देशक कृषि विभाग ,श्री छगनलाल परिहार (मंत्री खादी समिति), श्री केसरी चंद जी जनागल (वरिष्ठ शिक्षक नेता), श्री जोगेंद्र जोहिया (वरिष्ठ एडवोकेट) श्री प्रेम कुमार जनागल(प्रबन्धक, शांति विकास भारती माध्यमिक विद्यालय), श्री अमित कुमार देवाला (प्रबन्धक, रिया कूल वाटर), श्री मनोज जनागल (वरिष्ठ एडवोकेट), श्री श्रवण जनागल (वरिष्ठ एडवोकेट), श्री विनोद जनागल (वरिष्ठ एडवोकेट) तथा परिवार और समाज के अन्य प्रबुद्ध लोग उपस्थित रहे।